MSP Sarso support price : मार्केट में सरसो की आवक कम होने से सरसो के भाव 7वे आसमान पर, जानिए क्या है सरसो के ताजे भाव

Spread the love

MSP Sarso support price : सरसों की आवक कमज़ोर होने से सरसो के भाव 7 वे आसमान पर, सरसों MSP पर खरीद शुरू, सरसों मंडी भाव (musturd) इस बार तेजी की संभावना बन रही है.इस साल सरकार द्वारा बढ़िया बीज और मौसम की अनुकूलता के चलते उत्पादन में लगातर वृद्धि दिखाई दे रही है. जिसके कारण किसानों ने अबकी बार खेतो में बिजाई 8 से 9 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में की. इस समय कटाई कढ़ाई का काम पूर्ण रूप से तेज हो रहा है. सरसों की आवक को देखते हुए इस बार अनुमान लगाया जा सकता है कि उत्पादन जबर्दस्त होगा. कुछ दिनों पहले सरसों के भाव में गिरावट शुरू हुआ था, परन्तु एक बार फिर स्टॉकिस्टों के मैदान में उतरने के चलते दोबारा सुधार सुरू हो गया है.

सरसो की msp रेट पर खरीदी चालू

सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मूल्य (Sarson MSP) पर हरियाणा सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 5450 में सुरू कर दी है, दूसरी ओर एमपी और राजस्थान में जल्द ही सरकार खरीद शुरू करने वाली है. इस बार अच्छी क्वॉलिटी की सरसों और उत्पादन बढ़िया है, हरियाणा राजस्थान और मध्य प्रदेश में सरसों का उच्च क्वॉलिटी का बीज मुहैया कराया गया जिसके चलते कुल उत्पादन 120 लाख मैट्रिक टन रहने का अनुमान है.

Read more : gram price : सरकार ने चना खरीदी की लिमिट बढ़ाई, एक बार में 40 क्विंटल तक बेच सकेंगे

आवक में कमी के कारण सरसो के भाव में उछाल

सरसों की दैनिक आवक देशभर की मंडियो में 6 लाख बोरी तक हो रही है.अभी सरसों की कटाई जोरो पर हो रही है. बिहार और उत्तर प्रदेश में भी इस समय सरसों की कटाई हो रही है. अभी सरसों की कटाई राजस्थान और गुजरात में भी 70 फीसदी तक हो चुकी है. दुसरी ओर हरियाणा पंजाब में भी कटाई के लिए फसल तैयार है कही कही अगेती फसल कट रही है.

सरसो का भाव कितना बढ़ेगा

इस समय सरसों की लिवाली अच्छी होने ओर लगातार आवक घटने के चलते सरसों मंडी भाव में तेजी आई है. परंतु व्यापारी स्टॉक के लिए कुछ इंतजार करे. कयोंकि भविष्य में सरसों का भाव कुछ बढ़कर फिर से वापिस कमज़ोर हो सकता है.

Read more: Soyabeen Bhav : आज का सोयाबीन का भाव 2023 – मंडी में आज सोयाबीन का भाव Today Soybean Mandi Rate

Sarso ka mandi bhav today (आज का सरसों भाव)

बरवाला मंडी 4400 से 5200 रुपए,हिसार मंडी भाव 5200 रूपए,दिल्ली मंडी भाव 5550 रुपए,अलीगढ मंडी भाव 5050 रुपए(-50),जयपुर मंडी भाव 5700 रुपए(-25)तिलहर मंडी भाव 4400 से 4800 रुपया,अलवर मंडी भाव सरसों 5500 रुपए,आगरा शमशाबाद दिगनेर सरसों 6200 रुपए (+50) अलवर सलोनी सरसों 6225 रूपये (+50),कोटा सलोनी सरसों 6150 रुपए (+50)आदमपुर मंडी भाव 4500 से 5100 रुपए,
रायसिंहनगर मंडी भाव 4200 से 5030 रुपया (+30),ग्वालियर मंडी भाव 4700 से 5150 रुपए,चरखी दादरी मंडी 5400 से 5450 रुपए ,हापुड़ मंडी 5950 रुपए (+50),नज़फगढ़ मंडी भाव 5000 रुपए,गंगानगर मंडी भाव 4500 से 5050 रूपए, जयपुर मंडी सरसों 5725 से 5750 रुपया ,जोधपुर मंडी भाव 5241 रुपए।

Read more : Weather News : देश की राजधानी दिल्ली समेत मार्च के आखिरी और अप्रैल के शुरुआत इन इन जिलों व राज्यों में होगी बारिश अलर्ट जारी

Q. उत्तर प्रदेश में काली सरसों का भाव कितना है?

काली सरसों का भाव उत्तर प्रदेश में ओसतन 4800 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है. रोजाना सरसों का भाव बदलता रहता है.

Q. आज पीली सरसो का भाव क्या है?

सरसों के भाव में घट बढ़ देखी जा रही है.आज के दिन पीली सरसों का भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 4800 रूपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है

Q. बिहार में सरसों का भाव क्या ह

राज्य बिहार के भागलपुर मंडी में इस समय सरसों का भाव 4850 से 5350 रुपए प्रति क्विंटल तक बोला जा रहा है. अन्य मंडियो में भी 4800 से 5325 रुपया प्रति क्विंटल तक रहा.

Leave a Comment