कांग्रेस के राज में न पेट मे दाना था ओर न आशियाना। गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस

Spread the love

जावरा कांग्रेस के राज में न पेट मे दाना था ओर न आशियाना। गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस ने गरीब को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई लिखाई व दवाई से वंचित रखा। गरीबो को चूल्हा जलाने के भी लाले थे। सरकारी खजानों पर दलालों व भ्रस्टाचारियो ने कब्जा कर गरीबो का हक छिना है। 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने तो योजना प्रारम्भ करना तो दूर हमारी संबल जैसी विभिन्न जनकल्याण की योजना तक बंद कर दी थी भाजपा सरकार ने सबसे पहले गरीबो की चिंता करते हुए उनके रोटी कपड़ा ओर मकान की चिंता करते हुए उनका सम्मान बढ़ाया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से गरीबो को मुफ्त में अनाज उपलब्ध करवाया। कोई गरीब इलाज से वंचित ना रहे इसलिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष 5 लाख का इलाज मुफ्त करवाकर उन्हें बल प्रदान किया। ऐसी अनेको योजनाओं के साथ साथ आदिवासी अंचल में सड़कों का जाल बिछाया व आने वाले समय मे शेष बची सड़को का भी निर्माण करवाया जावेगा उक्त बात जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ.राजेंद्र पांडेय ने पिपलौदा मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही।

भाजपा विधानसभा प्रभारी महेश सोनी व मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन ने बताया कि गुरुवार को डॉ. पाण्डेय ने ग्राम चाचरी, खेड़ावदा, कमलाखेडा, गणेशगंज, सरसाना, शेरपुर, गुडरखेड़ा, कोटड़ा, उम्मेदपुरा, सबलगढ़, बडिनाल, छोटीनाल, अचलपुरा, मोवड़ीखेडा, बामन घाटी, पुण्याखेड़ी, कुंडाल, देवगढ़, उच्चाहेड़ा, दौलतपुरा, आम्बा, बड़ोदा आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया

जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा व विभिन्न स्थानों पर डॉ.पांडेय का ऐतिहासिक स्वागत कर फलों से तोला गया। जाना पहचाना उम्मीदवार होने के नाते जनसंपर्क के दौरान डॉ.पाण्डेय को युवाओं के साथ साथ वरिष्ठजनो का समर्थन भी मिल रहा है।

जनसंपर्क के दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह,

मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, अजय पाण्डेय, दीनदयाल पाटीदार, प्रकाश जायसवाल, दिनेश पाटीदार, लोकेंद्र सिंह, संजय पाटीदार, नाथूलाल बोस, अशोक निनामा, नारायण धनगर, नरेंद्र नागर, भागीरथ पाटीदार, ओमप्रकाश पोरवाल, देवेंद्र शर्मा, शोभाराम पाटीदार, रामचंद्र पाटीदार, हीरालाल पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार, भवँरलाल धनगर, दिलीप पोरवाल, अशोक पाटीदार, रवि पाटीदार, बंटी डांगी, अंकित जैन, नंदलाल बोस, घनश्याम पोरवाल, आदी भाजपा के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शुक्रवार को रणायरा, मावता, चिपिया, रानीगांव व जावरा नगर में जनसंपर्क करेगे।

Leave a Comment