gram price : सरकार ने चना खरीदी की लिमिट बढ़ाई, एक बार में 40 क्विंटल तक बेच सकेंगे

Spread the love

gram price : मध्यप्रदेश सरकार ने चना खरीदी लिमिट बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार अब किसान से एक बार में 25 की जगह 40 क्विंटल चना खरीदेगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसान अब एक बार में 40 क्विंटल तक चना लाकर उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लिए जा रहे ऐसे निर्णयों से किसान की आय दोगुना करने में सहायक होगी।

Read more : MSP wheat support price : आज से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, गेहूं खरीद के 72 घंटे में पेमेंट, MSP में 100 रूपए प्रति क्विंटल की तेजी में

Leave a Comment