MSP wheat support price : आज से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, गेहूं खरीद के 72 घंटे में पेमेंट, MSP में 100 रूपए प्रति क्विंटल की तेजी में

Spread the love

MSP wheat support price : कल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, गेहूं खरीद के 72 घंटे में पेमेंट, MSP में 100 रूपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

खेत खजाना, चंडीगढ़। गेंहू की सरकारी खरीद को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हैफेड के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर चर्चा की गई है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हैफेड के अधिकारियों को सरसों की खरीद की रफ्तार बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
कल से होगी सरकारी खरीद

जेपी दलाल पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी जाएगी। इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ;डैच्द्ध 2125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले साल की बजाय 100 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है। उन्होंने बताया कि हमने सरसों और गेंहू लेकर मंडियों में पहुंचने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा न झेलनी पड़ेए इस संबंध में अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।

Read more : Soyabeen Bhav : आज का सोयाबीन का भाव 2023 – मंडी में आज सोयाबीन का भाव Today Soybean Mandi Rate

कृषि मंत्री ने बताया कि हमने सरसों में नमी का 8 प्रतिशत मानक तय किया है। ऐसे में जो किसान इस मानक पर खरा उतरते हैंए उनकी फसल की खरीद सुनिश्चित की जाए और उन्हें फसल के पैसे का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने किसानों से भी अपील करते हुए कहा है कि सरकार ने नमी की जो लिमिट तय की है उसके हिसाब से ही फसल लेकर मंडी में पहुंचे।

कृषि मंत्री ने बताया कि हमने सरसों में नमी का 8 प्रतिशत मानक तय किया है। ऐसे में जो किसान इस मानक पर खरा उतरते हैंए उनकी फसल की खरीद सुनिश्चित की जाए और उन्हें फसल के पैसे का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने किसानों से भी अपील करते हुए कहा है कि सरकार ने नमी की जो लिमिट तय की है उसके हिसाब से ही फसल लेकर मंडी में पहुंचे।

72 घंटे में होगी पेमेंट

उन्होने कहा कि 1 अप्रैल से सरकार द्वारा गेहूं की खरीद प्रक्रिया बाकायदा शुरू कर दी जाएगी और गेहूं खरीद का कार्य लगातार 15 मई तक किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश में 408 मंडियां निर्धारित की गई है। गेहूं खरीद प्रक्रिया में सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए नया बदलाव किया गया हैए जिसके तहत अब स्वयं किसान अपनी गेहूं खरीद का दिन तय करेंगे। 72 घंटे में किसान के खाते में फसल की पेमेंट कर दी जाएगी।

Read more : Kisan Credit Card Loan Yojana : इस योजना से सभी किसान लें बिना ब्याज 3 लाख रुपये तक का लोन

जल्द मिलेगा मुआवजा

जेपी दलाल स्वीकार करते हुए कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसल में भारी नुक़सान पहुंचा है। खराब हुई फसलों को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित हैं और सीएम ने अधिकारियों को स्पेशल गिरदावरी करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को मई महीने में मुआवजा राशि दे दी जाएगी।

Leave a Comment