प्रवासी भारतीय महाकाल के आंगन में अतिथि सत्कार से हुए अभिभूत

प्रवासी भारतीय महाकाल के आंगन में अतिथि सत्कार से हुए अभिभूत

उज्जैन 9 जनवरी । इंदौर में 8 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है ।यहां आने वाले प्रवासी भारतीयों से न केवल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी उज्जैन के महाकाल लोक जाकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने का आह्वान किया है।

पिपलोदा मे भाजयुमो मण्डल की बैठक आयोजित की गई

उज्जैन में जिला प्रशासन एवं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रवासी भारतीयों का पलक पावडे बिछा कर स्वागत किया जा रहा है ।उन्हें भस्म आरती एवं भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है ।महाकालेश्वर पहुंचने वाले प्रवासी भारतीय इस अतिथि सत्कार से गदगद हैं , वे अभिभूत होकर कहते हैं कि इस तरह का स्वागत उनका पहले कहीं नहीं हुआ । लंदन से आए सुकांत साहू जो लंदन में भगवान जगन्नाथ का मंदिर बनवा रहे हैं ने कहा कि हमें बहुत ही आराम से दर्शन हुए । वे यहां पहली बार दर्शन के लिए आए थे ।उन्होंने कहा कि जो सम्मान व सत्कार यंहा मिला है वह निश्चित रूप से भारत के सनातन धर्म की अतिथि सत्कार परंपरा का द्योतक है।

Karni sena बड़ी खबर जंबूरी मैदान से निकला करणी सैनिकों का काफिला विधान सभा की ओर रवाना भारी पुलिस बल तैनात

इसी तरह दुबई से आए हुए श्री हरि कुमार कहते हैं कि यहां मंदिर तक लाने ले जाने की व्यवस्था महाकालेश्वर में कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा कुशलतापूर्वक की जा रही है । उन्होंने उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किए । उनको भस्म आरती दर्शन में पॉजिटिव वाइब्रेशन महसूस हुए । श्री हरि ने कहा कि वह महाकालेश्वर मंदिर के अधिकारियोँ द्वारा की गई दर्शन व्यवस्था से गदगद हैं । वे इस बारे में अपने देश जाकर यहाँ की परंपरा की सराहना करेंगे और अन्य लोगों को भी यहां भेजेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रवासी भारतीयों के लिए आगमन और प्रस्थान के समय सहायता देने और मंदिर में पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है ।साथ ही डेडीकेटेड ई कार्ट भी लगाए गए हैं जिनके माध्यम से श्री महाकाल लोक का दर्शन एवं भगवान महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचाया जाया जा रहा है ।प्रवासी भारतीय यहां पहुंचकर अत्यधिक प्रसन्न व गदगद नजर आ रहे हैं।

*****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *