sherpur news ग्राम शेरपुर में शिवराज सिंह चौहान राजेंद्र पांडे सुधीर गुप्ता तीनों का पुतला दहन किया

sherpur news पिपलौदा से 6 किलोमीटर दूर शेरपुर से ठा. जीवन सिंह शेरपुर इन मांगों को लेकर किया जा रहा है आंदोलन आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग, जातिगत आरक्षण की पुन: समीक्षा व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को जंबूरी मैदान में करणी सेना परिवार सर्व समाज की महारैली और जन आंदोलन आयोजित किया करणी सैनिक द्वारा रैली निकालकर सर्व समाज के इकट्ठे हो कर भोपाल में जंबूरी मैदान में प्रदर्शन किया जिसमें 21 सूत्रों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था
लेकिन आज दिन तक वह मांगे नहीं मानी गईं शेरपुर में सर्व समाज ने मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, सांसद सुधीर गुप्ता, जावरा क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पांडे तीनों का पुतला दहन किया साथ ही शेरपुर मुख्य मार्ग को रोक कर प्रदर्शन किया और पुतला दहन कर शिवराज सिंह चौहान के मुर्दाबाद के नारे लगाए
sherpur news ग्राम शेरपुर में शिवराज सिंह चौहान राजेंद्र पांडे सुधीर गुप्ता तीनों का पुतला दहन किया
ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दी गई आज तो यहां पुतला दहन किया गया है आगे हम जावरा मेन हाईवे रोड रोका जाएगा इसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की रही!
Business Idea: नौकरी की है टेंशन तो सिर्फ 10 हजार रुपये में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस