लॉन्चिंग से ही धूम मचा रही Jimny को लेकर मारुति की बड़ी तैयारी, अब लाएगी इलेक्ट्रिक वर्जन

Spread the love

हाल ही में जिम्‍मी को लॉन्च कर देश के एसयूवी बाजार में हलचल मचाने के बाद अब मारुति सुजुकी Jimny का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल सुजुकी की ओर से Jimny EV को यूरोपीय बाजार में लाने की घोषणा कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: सद्भावना यात्रा के साथ शिव कथा सत्संग समारोह का आयोजन

फुल इलेक्ट्रिक वर्जन हो रहा तैयार
जानकारी के मुताबिक, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ऑफ रोडर एसयूवी Jimny का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन विकसित कर रही है. हाल ही में कंपनी ने कार्बन न्यूट्रैलिटी को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा किया है. इसमें BEV यानी बैटरी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल, HEV यानी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्‍हीकल और ICE यानी इंटरनल कंबशन इंजन व्हीकल को शामिल किया गया है. इसी के तहत Jimny इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने की तैयारी है.
मारुति की पहली EV 2025 में आएगी
इन सभी वाहनों को 2030 तक बाजार में पेश कर दिया जाएगा. भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार 2025 तक आ जाएगी और 2030 तक ई-वाहनों के पांच मॉडल आएंगे. इनमें जिमी इलेक्ट्रिक के 2026 तक बाज़ार में आने की संभावना है. पहले Jimny 3-डोर का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया जाएगा. कंपनी ने इसकी एक तस्वीर भी जारी की है

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *