युवा अपने समाज और राष्ट्रधर्म को निभाना सीखे-जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर

Spread the love

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

स्वामी विवेकानन्द संस्कार केन्द्र एवं डॉ एस एन सुब्बाराव मस्ती की पाठशाला की प्रथम कक्षा प्रारंभ

गुना । स्वामी विवेकानन्द ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द संस्कार केन्द्र एवं डॉ एस एन सुब्बाराव मस्ती की पाठशाला की प्रथम कक्षा प्रारंभ की गयी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हमारी टीम वहां पहुंची टीम को देखकर बच्चे खुद एक दूसरे को बुलाने दौड़ पड़े।और देखते ही देखते बस्ती के सारे बच्चे एकत्रित हो गये।इसके बाद टीम ने बच्चों को सीखने के स्तर का आंकलन कर बच्चों को विभाजित किया। सामूहिक प्रार्थना के बाद राधिका धाकड़, साजिया खान ,मंजू ,आरती जाटव, राहुल दास वैरागी, श्यामवीर यादव ने बच्चों के पूर्व ज्ञान का आकलन कर पढ़ना शुरू किया। संयोजक एवं यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि हमारे युवा अपने समाज और राष्ट्र धर्म को निभाये।आज के समय सरकार शिक्षा के जितने प्रयास कर रही है।उसके बाद भी जो सीखने सीखाने में जो कमियां रह जाती है।उस को पूर्ती हमारी टीम करेगी।हम खेल खेल के माध्यम एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से बच्चों को सीखा रहे हैं। संस्कार केन्द्र में संस्कारों के साथ साथ एवं सर्व धर्म प्रार्थना भी बच्चों को सीखा रहे हैं। जिससे अभी से सर्वधर्म समभाव के भाव इनके अन्दर आ जाये। राधिका धाकड़ ने अपने अनुभव बताते हुऐ कहा कि इन बच्चों को सीखते समय जो भाव मेरे अन्दर आ रहे हैं उन्हें शब्दों में व्यक्त नहीं कर पा रही हूं मन में खुशी और आनंद की अनुभूति हो रही है।साजिया खान ने कहा कि स्वयं को जो आता है दूसरों को सीख से जो सकुन मिल रहा है।मैं यह आकर खुद भी सीखूगी और सीखाऊगी भी। मंजू साहू ने हम एक अलग दुनिया में आ गये। आरती जाटव ने कहा कि बच्चे बहुत कुछ सीखना चाहते हैं हम कोशिश करेंगे इनकी प्रतिभा को और निखारे मैं सर को धन्यवाद देती हूं जिसने हमें इस कार्य के लिए चुना। राहुल दास वैरागी ने कहा बच्चे सीख सकते हैं उन्हें अगर सीखाया जाये तो बहुत अच्छा लगा यह काम करके। श्यामवीर यादव ने कहा कि मुझे अपने बचपन का समय याद आ गया अगर इस तरह हमें कोई बचपन में सीखा देता तो आज हम और कुछ होते।अन्त में शांति पाठ राष्ट्रगान के साथ क्लास सम्पन्न हुई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *