Toyota की इस 7 सीटर कार ने किया Auto Sector का पारा गरम, दिलचस्प फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ बनी लाखो दिलो की धड़कन

0 minutes, 19 seconds Read
Spread the love

Toyota Avanza: Toyota की इस 7 सीटर कार ने किया Auto Sector का पारा गरम, दिलचस्प फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ बनी लाखो दिलो की धड़कन, Toyota जल्द ही देश में अपनी एक नई 7 सीटर कार को पेश करने वाली है. इस कार का नाम टोयोटा अवांजा (Toyota Avanza) होगा. इस कार में ढेर सारे फीचर्स मिलने के साथ कम कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कार मारुति की अर्टिगा से काफी मिलती जुलती हो सकती है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार मारुति और टोयोटा के पार्टनरशिप के तहत पेश की जा सकती है।

 

जानिए Toyota Avanza लांच होने के बाद कोनसी कारो को देगी करारी टक्कर(Know which cars will give a tough competition after the launch of Toyota Avanza)

लॉन्चिंग के बाद यह एमपीवी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा, किआ कारेन्स, महिंद्रा मराजो और रेनो ट्राइबर जैसी कारों से मुकाबला करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा अवांजा एक 5 मीटर लंबी एमपीवी होगी जिसे DNGA प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

read more Indore Crime : इंदौर में छात्रा से D-Mart के नाम से 2 लाख की ठगी, लिंक भेज दिया था ये झांसा

Toyota Avanza के शानदार फीचर्स (Outstanding Features of Toyota Avanza)

इसमें एंगुलर फॉग लैंप, स्लिम टेललाइट्स, ट्वीन स्लैट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप दिए जा सकते हैं. फीचर्स के तौर पर इस कार में 4.2 इंच फुल टीएफटी एमआईडी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, डिजिटल कंट्रोल्ड एयर कंडीशनर, 6 एयरबैग्स, फ्रंट डिपार्चर अलर्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कोलाइजन वॉर्निंग जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

read more Corona breaking news कोरोना पर बैठक में मोदी सरकार का बड़ा फैसला 

Toyota Avanza का पॉवरफुल इंजन (Powerful engine of Toyota Avanza)

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार टोयोटा अवांजा में 1.3L नेचरली एस्पिरेटेड DOHC, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 98 PS की पावर और 121 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. साथ ही इसमें 1.5 L पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो 106 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इस कार में 2WD सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल सकता है।

Jeep का यह नया लुक उड़ा देगी bolero के तोते Amazing फीचर्स और अट्रेक्टिव लुक से मचाएगी मार्केट में तहलका

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *