रतलाम पुलिस द्वारा लाखो रुपये के गुम मोबाईल तलाश कर धारको को लोटाये

Spread the love

अभियान के तहत अब तक करीब 01 करोड़ 55 लाख किमत के कुल 1010 गुम मोबाईल बॉटें जा चुके है  पुलिस अधीक्षक रतलाम  राहूल कुमार लोढा (भा.पु.से.) द्वारा लोगो के मोबाईल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए गुम मोबाईल की बरामदगी हेतु एक विशेष अभियान अति. पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है । अभियान के तहत दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को जिले में गुम हुए मोबाईल मे से 60 मोबाईल किमती करीब 11 लाख रूपयें के ट्रेस कर धारको को प्रदाय किये गये । जिले में गुम हुए मोबाईलों की जॉच करते अधिकांश मोबाईलों के गुम होने संबंधी तथ्य सामने आये है जिनकी सर्चिंग करने पर ये मोबाईल मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र आदी राज्यो के विभिन्न शहरो मे चलाना ज्ञात हुआ था  सभी मोबाईलो को अलग अलग स्थानो एवं व्यक्तियों से प्राप्त कर उनसे मोबाईल के बारे मे पूछने पर बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड या अन्य स्थान पर गिरा मिला एवं उक्त व्यक्तियो के द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया एंव पुलिस जॉच में सहयोग किया जाने से भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईश दी गई । बरामद सभी मोबाईलों में एप्पल ,सेमसंग, विवों, रियलमी, रेडमी, ओप्पों आदि कंपनियों के हैं ।

अभियान के तहत गुम हुए मोबाईल बरामदगी में सायबर सेल के उप निरी. अमित शर्मा, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्र.आर.मनमोहन शर्मा , प्र.आर. हिम्मतसिंह , आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास, आर. राहुल पाटीदार, आर. तुषार ने विशेष सराहनीय कार्य किया है।

नोटः-  यदि गुम हुआ मोबाईल किसी व्यक्ति को प्राप्त होता हैं और वह उक्त मोबाईल को ईमानदारी पूर्वक यदि पुलिस को सौपा जाता हैं तो उक्त व्यक्ति को उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत भी किया जावेगा ।

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *