थाना माणकचौक रतलाम व्दारा अवैध रुप से सट्टा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही  आरोपी राहुल मित्तल से मिला 1 करोड़ का सट्टे का हिसाब

Spread the love

रतलाम पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा व्दारा अवैध रुप से सट्टा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम  राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी माणकचौक निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी । निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व मे गठित टीम को मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर संत नगर त्रिवणी रोड रतलाम पर एक मकान में दबिश दी गयी जहा आरोपी सुभाष उर्फ संजु पिता राजकुमार जाति राठौड उम्र 34 साल को एम.सी.एक्स का सट्टा करते पकड़ा। जिसके पास से सट्टा मे प्रयुक्त सामग्री एक एचपी कम्पनी का सिल्वर रंग का लेपटाप, 03 मोबाइल फोन मय सीम कार्ड्स, एक लाल रंग की डायरी जिसमें करीबन 20,00,000 रूपये का हिसाब किताब लिखा हुआ है मिले, जिन्हे मौके विधिवत जब्त किया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 573/23 धारा 3(4) एवं 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी सुभाष से पुछताछ में आरोपी सुभाष ने बताया की एमसीएक्स सट्टे का सौदा मेरे द्वारा रोजाना ऋषभ उर्फ हनी पिता नरेन्द्र जैन निवासी तेजानगर रतलाम को ऋषभ के लाईन का नम्बर 7828230200 जो राहुल चलाता है, पर किया जाता है और इसका हिसाब सप्ताह भर में किया जाता था। विवेचना के दौरान मोबाईल नम्बर 7828230200 के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर यह नंबर मुकेश मित्तल नि.184 सुदामा नगर इन्दौर का होना पाया गया जिसके आधार पर आरोपी राहुल पिता मुकेश मित्तल उम्र 33 साल नि.184 सुदामा नगर इन्दौर को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करते आरोपी राहुल द्वारा जूर्म करना स्वीकार किया गया । जिसका धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरेन्डम लेख कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । राहुल के मोबाईल फोन मे 1 करोड़ का हिसाब मिला है व उसके बैंक खाता मे करीबन 18 लाख रुपये थे जिसे फ्रीज करवाया गया है। प्रकरण मे आये साक्ष्यो व गिरफ्तार शुदा आरोपीयो के मेमोरेन्डम के के आधार पर अपराध मे संलिप्त अन्य आरोपीगणो की पहचान कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

जप्त मश्रुका एक एचपी कम्पनी का सिल्वर रंग का लैपटॉप, 05 मोबाइल, सीम कार्ड्स, एक लाल रंग की डायरी जिसमें करीबन 20,00,000 रूपये का हिसाब किताब लिखा हुआ है।

गिरफ्तार आऱोपी
1. सुभाष उर्फ संजु पिता राजकुमार जाति राठौड उम्र 34 साल निवासी म.न.175 संत नगर त्रिवेणी रोड रतलाम
2. राहुल पिता मुकेश मित्तल उम्र 33 साल नि.184 सेक्टर ए सुदामा नगर इन्दौर

फरार आरोपी  1. ऋषभ उर्फ हनी पिता नरेन्द्र जैन निवासी तेजानगर रतलाम
2-अन्य

सरहानीय भूमिका  निरीक्षक प्रिति कटारे, कार्य.सउनि.बसील गणावा, कार्य.प्रआर.781 नरेन्द्रसिंह चावड़ा, कार्य.प्र.आर.531 तेजसिंह जगावत व आर.795 संदीपसिह भदोरिया थाना माणकचौक रतलाम, उनि. सत्येन्द्र रघुवंशी चोकी सालाखेडी, थाना स्टेशन रोड एवं सायबर शाखा के प्रभारी उनि.अमित शर्मा,आर. विपुल भावसार,आर.हिम्मत का सराहनीय योगदान रहा।

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *