विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरवन थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय मार्ग पर कुंडा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार से एक युवक को 265300 के साथ पकड़ा है

Spread the love

 

सैलाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरवन थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय मार्ग पर कुंडा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार से एक युवक को 265300 के साथ पकड़ा है।युवक के पास से रुपये ले जाने का कोई ठोस प्रमाण नही मिलने पाए रुपयों को रतलाम के ट्रेजरी कार्यालय के जमा किये है।

सरवन थाना प्रभारी नीलम चोंगड ने बताया कि रतलाम बांसवाडा मार्ग स्तिथ कुंडा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम के प्रकाश झोडिया,सरवन थाने के प्रधान आरक्षक बाघसिंह,आरक्षक तूफान सिंह भूरिया ने राजस्थान के अंकित पिता केदारमल गठानी नि.102 अशोकनगर भीलवाड़ा एंव कार चालक आबिद पिता अशरफ अली नि.सुभाषनगर भीलवाड़ा के कब्जे से नगद राशि बरामद हुई है।जाँच के दौरान दोनो के पास रुपयों की कोई रसीद प्राप्त नही जिसको लेकर इन्हें सैलाना एसडीएम कार्यालय भेजा गया जहा तहसीलदार कैलाश कन्नौज ने दोनों से पूछताछ करते हुए पंचनामा बनाया।दोनो को रुपयों के साथ एसएसटी एंव एफएसटी टीम को सुपुर्द किया। अंकित ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका इलेक्ट्रॉनिक का थोक व्यापार है जो मध्यप्रदेश एंव राजस्थान में फैला हुआ है इसी की राशि वसूलने के लिए रतलाम गया था और अब उदयपुर जा रहा था

अर्जुन पाटीदार 9617581494

 

Leave a Comment