सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर में सम्पन्न हुई अंतिम चरण की शूटिंग।

Spread the love

 

 

पिपलोदा। वर्तमान में शिवनवरात्रि महापर्व चला रहा है। देशभर में शिवमय वातावरण को देखते हुए शिवभक्तों की मांग पर रतलाम जिले के पिपलौदा नगर स्थित मेघराज स्टूडियो द्वारा एक भजन रिकॉर्ड किया गया है। म्यूजिक लेबल मेघराज स्टूडियो कृत भजन ‘शंकर तेरी जटा से’ जिसकी धुन एवम संगीत तैयार किया है महेंद्र जैन पिपलोदा ने व आवाज दी है गायक त्रिलोक परिहार बड़वन ने।

 

भजन निर्माता अभिषेक जैन पालरेचा ने बताया कि भजन का ऑडियो शिवभक्तों के लिए सोशल मीडिया के Facebook,Instagram,Youtube,Jio Saavn, Amazon Music,Spotify, I tune के साथ 45 से अधिक प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। ऑडियो के बाद भजन का वीडियो भी महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर भक्तों के बीच प्रस्तुत किया जाएगा। शूटिंग के बारे में जानकारी देते हुए श्री जैन ने बताया कि वीडियो शूट दो चरण में सम्पन्न हुआ है,जिसे एम आर क्रिएशन प्रोडक्शन के राज गोस्वामी ने वीडियोशूट किया है। वर्ष की शुरुआत में प्रथम चरण में उत्तरप्रदेश के बनारस के घाट,गंगा नदी व अंतिम चरण में सोमवार को मध्यप्रदेश के बछोड़िया गांव स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर (मध्यप्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी स्फटिक की शिवलिंग) के दृश्य लिये गए है।

Leave a Comment