नई आबादी क्षेत्र में स्थित पानी की टंकी के आस पास अतिक्रमण व गन्दगी हटाने के दिए निर्देश

Spread the love

 

सुखेडा तहसीलदार अश्विनी गोहया ने नई आबादी वाले क्षेत्र में स्थित पानी की टंकी के आस पास गन्दगी व अतिक्रमण हटाने हेतु सुखेडा हल्का पटवारी रुपसिंह खराड़ी को ग्राम पंचायत के सहयोग से दो दिन के अंदर हटाने के निर्देश दिए गए ज्ञात रहे पानी की टंकी के पास आस पास के रहवासियों द्वारा उखेडे बना दिया गया है वहीं टंकी के पास ही सी सी निर्माण की जगह निजी पशुओं को बाद दिये गये हैं जींस को लेकर तहसीलदार अश्विनी गोहया ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुखेडा हल्का पटवारी को तत्काल इन पशुओं को हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर इन पशुओं के मालिक द्वारा दो दिन में पशुओं को नहीं हटाया जाता है तो गोशाला में पहुंचा देना ज्ञात रहे सुखेडा निवासी जगदीश चन्द्र व रमेश पिता कन्या लाल पंडित द्वारा इस टंकी के पास ही खेत की ओर जाने वाले रास्ते पर गोपाल पिता धुलजी मोगीया द्वारा मुहर्रम बिछाकर अ स्थाई रूप से नेट लगाकर अतिक्रमण कर रखा है जीसे भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं आज तहसीलदार अश्विनी गोहया ने रमेश पंडित के साथ विनोद कुमार पिता मदन टेलर के पट्टे की जमीन का भी मोका मुआयना कर पंचनामा बनाया गया वहीं कमलेश पिता गंगाराम मोगीया के खेत पर जाने वाले रास्ते का अवलोकन किया गया व पंचनामा बनाया गया इस अवसर पर सुखेडा हल्का पटवारी सहित पिपलोदा पटवारी लक्ष्मण सिंह निनामा व नादलेटा पटवारी भरत नागर के साथ निपानिया हल्का पटवारी दैवी लाल कटार उपस्थित थे

सचिव पर जताई नाराज़गी

नई आबादी क्षेत्र में स्थित पानी की टंकी के आस पास गन्दगी व अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार अश्विनी गोहया ने हल्का पटवारी रुपसिंह खराड़ी से जानकारी चाही गई कि उक्त अतिक्रमण व गन्दगी को लेकर पंचायत सचिव ने एक्सन क्यों नहीं लिया जींस पर पटवारी ने पंचायत द्वारा नोटिस जारी करने की बात कही तो तहसीलदार अश्विनी गोहया ने सचिव पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप जल्द ही पंचायत के सहयोग से आबादी वाले इस क्षेत्र का अतिक्रमण व गन्दगी हटाएं दो दिन के अंदर यहां पर अतिक्रमण के साथ गन्दगी हटजाना चाहिए

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *