रोगी कल्याण समिति साधारण सभा की बैठक आयोजित विधायक डॉ. पांडेय ने स्टोर रूम व पीएम रूम का किया निरीक्षण

Spread the love

 

पिपलौदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष व विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, समिति के सदस्य अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी प्रेमलता माकल, मुख्य नपा अधिकारी अनवर गोरी, लोक निर्माण विभाग अधिकारी हिमांशु जैन, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.पवन पाटीदार की उपस्थिति में बैठक प्रारम्भ हुई।
बैठक में व्यवस्थाओं की दृष्टि से ओपीडी शुल्क 5 रुपये के स्थान पर 10 रुपये करने, आई पी डी शुल्क 20 से 30 रु करने व एक्सरे शुल्क 100 रु .करने पर सहमति बनी। विधायक डॉ.पांडेय ने जावरा सिविल हॉस्पिटल से एक्सरे मशीन को पिपलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट कर शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर का सीमांकन करवाने हेतु कहा। बैठक में परिसर में गंदगी व धूम्रपान करने पर जुर्माना राशि वसूल करने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चयात विधायक द्वारा 51 हजार रु.की राशि स्वर्गीय पवन पांडेय की स्मृति मे दी गई। साथ ही संजय पूरी पिता शिवपुरी गोश्वामी द्वारा 55 हजार पांच सौ पचपन रु, पार्षद नरेंद्र पिता दिनेश नागर द्वारा 51000 रु. की राशि दान दी गई। व सभी को सदस्य बनाया गया। समिति द्वारा दानदाताओ का सम्मान किया गया। विधायक डॉ. पांडेय द्वारा रोगी कल्याण समिति में बद्रीलाल शर्मा सुखेड़ा, डॉ.ओम प्रकाश जोशी आकतवासा को सदस्य हेतु मनोनित किया। विधायक डॉ. पांडेय द्वारा विधायक निधि से बने स्टोर रूम व पीएम रूम का निरीक्षण किया। व अस्पताल की व्यवस्थाओं को ओर बेहतर करने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन, पार्षद प्रवीण सिंह, प्रह्लाद चौहान, नारायण धनगर, मनीष जायसवाल, देवेंद्र भारद्वाज, मनमोहन सिंह राणा विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित थे। संचालन सी.बी. चटप द्वारा किया गया।

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *