irrigation subsidy yojana : सिंचाई सिस्टम के लिए सरकार दे रही है 60% तक की सब्सिडी, आधा पैसा आयेगा सीधा खाते में !

Spread the love

irrigation subsidy yojana : भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें आते से ज्यादा किसान है इन किसानों को अपनी फसल के पानी के पूर्ति के लिए सरकार के द्वारा इन्हें सिंचाई योजना प्रणाली के तहत दे जा रही है सब्सिडी इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि कौन-कौन इस के पात्र हैं कौन इसका लाभ उठा सकते हैं और आखिर कैसे हम इसका लाभ उठाएं तो पूरा पढ़ें इस आर्टिकल को वोट जाने किसान भाई इसका लाभ ले सकते हैं

आखिर क्या होती है सिंचाई सब्सिडी जाने??

भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें अधिकतर लोग किसान हैं वह हमें पता है कि किसानों को अच्छी पैदावार के लिए फसलों में पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है परंतु पारंपरिक तकनीक से हुई सिंचाई पर पानी की बहुत अधिक बर्बादी एवं बहुत से किसानों के पास पानी की पर्याप्त मात्रा में फुर्ती भी नहीं होती जिस कारण भारतीय सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन योजना के तहत किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही है

Read more : Solar Scheme : सरकार दे रही सोलर पैनल पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी अब बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा जल्द करे आवेदन

सरकार पानी की बर्बादी किसानों को अच्छी फसल पैदावार के लिए प्रधानमंत्री पाइप लाइन अनुदान योजना के तहत कार्य कर रही है इसका नाम कुछ इस प्रकार की पानी की कमी की पूर्ति एवं अच्छी पैदावार और जिस किसान को पानी की पूर्ति नहीं है तक पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है.

इस योजना में स्प्रिंकल सिस्टम और ड्रिप सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सरकार छोटे और निम्न तबके के किसानों को सरकार 55% एवं बाकी तबके के किसानों को 45% तक की अंकित सब्सिडी का लाभ दे रही है जिससे किसान अपने खेतों तक पानी की पूर्ति एवं फसलों की अच्छी पैदावार कर सकें

इस योजना का मुख्य उद्देश्य वाटर स्त्रोत नलकूपों नदी तालाबों नाहर से जल को खेतों तक बिना पानी बर्बाद किए खेत तक पहुंचाना है स्प्रिंकलर ड्रिप सिस्टम पद्धति से पानी की बर्बादी को रोकना और मॉडल इरिगेशन सिस्टम को किसान सिंचाई में लाना आज भी किसान पारंपरिक पद्धति से मेरी ओर से पूरे खेत की सिंचाई करता है जिससे कि पानी की बर्बादी होती है मॉडल पद्धति से किसान 25 से 35% पानी की खपत कम कर सकता है और फसल को पूर्ण अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकता है ।

Read more : PM Kisan Latest News : PM Kisan की 14वीं क‍िस्‍त से पहले सरकार का बड़ा फैसला, इन चार राज्‍यों के क‍िसान हुए खुश

स्प्रिंकलर ड्रिप सिस्टम से मिट्टी का अपरदन भी कम होता है जिससे मिट्टी में ठहराव आता है और उपजाऊ मिट्टी अपनी जगह बनी रहती है जिससे किसान को पैदावार में भी फायदा पहुंचता है सरकार भारत के किसानों के लिए बहुत कुछ कह दी है किसान इस योजना का लाभ उठाने से वंचित है उन्हें सही से जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है प्ले आप हमारी वेबसाइट पर डेली अपडेट लेते रहें यही मिलेगी आपको किसानों की सारी खबर एवं जानकारी और योजना का लाभ उठा सकते हैं.

महत्वपूर्ण दस्तावेज जिसकी वजह से आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

1 किसान का मूल स्थाई प्रमाण पत्र
2 आधार कार्ड आवेदक का
3 बैंक पासबुक सरकारी बैंक में
4 पासपोर्ट साइज फोटो
5भूमि अधिग्रहण दस्तावेज
6 लागत मूल्य के बिल विश्वसनीय
7 मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक

Leave a Comment