New Bike Launch: भारत में वाहननिर्माता कंपनी “हीरो” ने अपनी नई और शानदार बाइक लॉन्च कर दी है। जिसका नाम Hero XPulse 200T 4V है। इस टू-व्हीलर की चर्चा लंबे समय से हो रही है। कुछ महीने पहले ही इससे जुड़ी जानकारी सामने आई थी। नई बाइक “XPulse 200T 2V” का मॉर्डन वर्ज़न है, जिसमें 4-वॉल्व इंजन दिया गया है.

  hero x pulse ये हैं फीचर्स

इस नई बाइक में कई नए फीचर्स मिल रहे हैं। लेकिन इंजन और पीक पिछले मॉडल 2V जैसा ही है। लुक भी कुछ ज्यादा अंदर नहीं है। मोटरसाइकिल में 199सीसी एयर एण्ड ऑयल कूल्ड इंजन जोड़ा गया है, जो 8,500आरपीएम पर 19.1hp पॉवर और 6500आरपीएम पर 17.3Nm टॉर्क मिलता है। साथ में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। 2V के मुकाबले नया मॉडल ज्यादा पावर और टॉर्क उत्पन्न करते हैं.

read moreBCCI Apex Council Meeting Today: विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा भी नहीं रहेंगे कप्तान! BCCI आज कर सकता है बड़ा ऐलान

इसके तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें मैट फँक लाइम येलो, मैट शीट गोल्ड और स्पोर्ट्स रेड शामिल है। बाइक के फ्रंट में कलर मैच्ड फ्लाइस्क्रीन, लॉवर में एलईडी हेडलाइट, ट्यूबलर ग्रैब रेल, फोर्क गैटर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो इसे खास बनाता है। इतना ही नहीं इसमें डिस्प्ले नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट का फीचर भी दिया गया है। यूएसबी चार्ज और गियर इन्डिकेटर भी मिलता है।

Hero XPulse 200T 4V  इतनी है कीमत

मार्केट में Hero XPulse 200T 4V कई मौजूदा मोटरसाइकिल को टक्कर देती नजर आएगा। यामाहा, होंडा और TVS का भी शामिल है। वहीं इसके कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम प्राइस (एक्स शोरूम) 1.26 लाख रुपये

read more Happy Birthday Govinda: इंडस्ट्री का नंबर 1 हीरो आज एक हिट को तरसा, खत्म हुआ गोविंदा का स्टारडम, गेस्ट अपीयरेंस तक सिमटा करियर!