हतनारा आसपास में एक बार फिर शीतलहर से कैलाश प्रजापत 3 बीघा टमाटर जलकर हुए खाक

Spread the love

हतनारा आसपास में एक बार फिर शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुँच गया। लगातार दूसरे दिन भी सर्द हवा और घने कोहरे ने ठिठुरन बढ़ा दी है हतनारा में सुबह 8 बजे तक घने कोहरे का असर बना हुआ है

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में ओर गिरावट दर्ज की जा सकती है।

 

हतनारा में फसलों पर सुबह बर्फ की परत जम गई तो किसान  कैलाश प्रजापत बताया कि हतनारा रात में अधिक पारा गिरने से 3 बीघा की टमाटर, गोभी ,चने, गेहूं, मेथी ,आदि फसलों सारे जलकर नष्ट हो गए है

अर्जून पाटीदार 9617581494

 

Leave a Comment