Guna news हाई स्पीड कार एनएफएल की दीवाल से भिड़ी, दो की मौके पर मोत, 6 घायल

Guna news गुना से अरविंद गौड़ मिली जानकारी अनुसार जिले के राधौगढ़ के अंतर्गत ग्राम खुरई से ग्राम पगारा राधौगढ़ लौटते हुए । लोधा परिवार के लोगो का ग्राम डोंगर के पास एनएफएल की बाउंड्री से तेज गति के चलते भिड़ गई। जिसमें एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे में 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है।

Read more डिवीजन व्हील चेयर क्रिकेट स्पर्धा में किया गया गाँव का नाम रोशन 

जिनको गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय ओर एक प्राइवेट नरसिंग होम में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना लगभग शाम 4 बजे के करीब की है।

ग्रामीणों ने दुर्घटना ग्रस्त कार से मृतको ओर घायलों को निकला, मोके पर पुलिस और एम्बुलेंस भी पहुंची। घायल हुए सभी लोग ग्राम पगारा के लोधा समाज के बताए जा रहे हैं ।

Read more राधौगढ़ नगरपालिका चुनाव में युवा मोर्चा आया मैदान में बैठक संपन्न

जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई है उनमे जसवंत लोधा ओर गायत्री बाई लोधा पत्नी जसवंत लोधा है। घायलों में नाम भागबाई , बसंती बाई, रामकली बाई, टीना लोधा (शिक्षक), हरिचरण, रजनीकांत,सभी लोग पगारा के बताए जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *