डिवीजन व्हील चेयर क्रिकेट स्पर्धा में किया गया गाँव का नाम रोशन 

Spread the love

डिवीजन व्हील चेयर क्रिकेट स्पर्धा में किया गया गाँव का नाम रोशन ग्राम रियावन मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता होसलों से उडान होती है ईस कहावत को सच कर दिखाया है छोटे से गाँव बछोडिया के कन्हैयालाल पिता आत्माराम कुमावत ने बुधवार को दिव्यांग हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में छतरपुर में आयोजित डिवीजन व्हील चेयर क्रिकेट टुर्नामेंट में इंदौर की टीम से खेलते हुए कन्हैयालाल ने अपने गाँव का नाम रोशन किया कन्हैयालाल ने बताया की फाईनल मुकाबला इंदौर वर्सेस नर्मदापुरम के बीच हुआ जिसमें हमारी टीम ने नर्मदापुरम को हराकर टार्फी अपने नाम की , इस अवसर पर दिव्यांग हेल्थ फाउंडेशन द्वारा पुरुस्कार एवं मेडल से कन्हैयालाल को सम्मानित किया गया!

अर्जुन पाटीदार की रिपोर्ट  9617581494

Leave a Comment