Aaj Ka Sarso Tel Ka Rate : आम को मिली बड़ी सरसों तेल के दामों में आई बड़ी गिरावट अभी जाने आज का भाव

Spread the love

Aaj Ka Sarso Tel Ka Rate : खाने वाले तेल की लगातार बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही किसानों की हर दिन बढ़ रही लागत को कम करने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. इन सबके बीच में आज सरसों, मूंगफली और बिनौला तेलों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पाम तेल की कीमतें जस की तस बनी हुई है. आइए आपको बताते हैं कि आज सरसों और मूंगफली तेल कितना सस्ता हो गया है-

क्यों सस्ता नहीं हो पा रहा खाने वाला तेल?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुल्क मुक्त आयातित तेल से देश को कोई फायदा नहीं हो रहा है. इसके अलावा उपभोक्ताओं को सूरजमुखी और सोयाबीन तेल को प्रीमियम जमा करके खरीदना पड़ रहा है. वहीं, शुल्कमुक्त आयात छूट से सरकार के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है. इसी वजह से खाने वाला तेल सस्ता नहीं हो पा रहा है.

Read more : MSP support price : समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का पैमाना तय, 70 प्रतिशत किसान हो जाएंगे बाहर

किसानों की बढ़ रही है लागत

खाने के तेल के रेट्स लगातार बढ़ रहे हैं और इसकी वजह से किसानों की लागत में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हो चुका है. लागत बढ़ने की वजह से किसानों को दूध के पूरे दाम निकालने में भी परेशानी आ रही है.

30-70 रुपये तक सस्ता हो जाएगा खाने का तेल
सूत्रों ने बताया है कि सरकारी पोर्टल पर तेल के रेट्स यानी एमआरपी नियमित तौर पर डालने से खाने वाले तेल की कीमतें कम होंगी. इसके साथ ही लोगों को अपडेट भी मिलता रहेगा. सामान्यत खाने वाले तेल की कीमतों में 30-70 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट आ सकती है.

आइए चेक करें खाने वाले तेल के लेटेस्ट रेट्स-

Read more : Mandsour Mandi bhav : मंदसौर मंडी के भाव सोयाबीन चना मूंग सरसो आज के ताजा भाव इन फसलों के भाव में गिरावट

  • सरसों तिलहन – 6,620-6,670 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली – 6,605-6,665 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,620 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,465-2,730 रुपये प्रति टिन
  • सरसों तेल दादरी- 13,140 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 1,195-2,125 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 2,055-2,180 रुपये प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,450 रुपये प्रति क्विंटल
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल

Read more : MP News अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जनसुनवाई की गई

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन दाना – 5,530-5,630 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज- 5,275-5,295 रुपये प्रति क्विंटल
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

Leave a Comment