18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में सहभागिता के लिए जिला संघ गुना का दल रवाना

Spread the love

अरविंद गौड़ गुना । भारत स्काउट एवं गाइड भारत का सबसे बड़ा कार्यक्रम 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन राजस्थान के पाली जिले में आयोजित की जा रही।जिला सचिव प्रताप नारायण मिश्रा ने बताया कि पहली बार जिला संघ के।

Read more रतलाम शहर के श्रीमाली वास निवासी मेडिकल व्यवसाई की बेटी के खाते से 1 लाख 26 हजार हैकर्स ने उड़ाए

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना के अध्यक्ष फ्रैंक ए नोवेल के मार्गदर्शन एवं जिला आयुक्त, जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के निर्देशन में जिला संघ का 25 सदस्यीय दल डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट गाइडर आशा गोदेलिया के नेतृत्व में सहभागिता कर रहा है।दो दिवसीय प्री जम्बूरी संभागीय गेट टू गेदर कैम्प के बाद 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान के लिए ग्वालियर के सासंद एवं संभागीय अधिकारी ने दल को रवाना किया। इस जम्बूरी में पूरे भारत से 35 हजार स्काउट एवं गाइड सहभागिता कर रहे हैं।इसमें 15 देशों के स्काउट एवं गाइड में सहभागिता कर रहे हैं। जो 145 प्रकार के एडवेंचर को करेंगे साथ ही

Read more उज्जैन नए वर्ष के पहले दिन भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए लाखो लोगों की भीड़ ujjain news नए साल में 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं पहुंचे

विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे

जिला गेट,कलर पार्टी,शिविर कलां,

रंगोली,फ्रूटप्लाजा,पायनेरिंग,प्रदर्शनी,झांकी,कैंप फायर,लोक नृत्यदक्षता बैंच,मार्च पास्ट,शारीरिक प्रदर्शन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में जिले एवं मध्यप्रदेश की ओर से सहभागिता करेंगे।इस जम्बूरी का उद्घाटन राष्ट्रपति महोदय करेंगे एवं समापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आयेंगे।जिला संघ गुना के पदाधिकारी,समस्त प्राचार्य स्काउटर गाइडर ने दल के सभी सदस्यों के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां दी।

Leave a Comment