रतलाम जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

 जनवरी 2023/ जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के एक-एक सेट तथा फोटो रहित सी.डी. उपलब्ध करवाई गई। साथ ही जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर शत-प्रतिशत बी.एल.ए. नियुक्त किए जाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिलोचन गौड, श्री मनोहर पोरवाल, श्री महेन्द्र कटारिया, श्री पीयूश बाफना, श्री एम.एल. नगावत, श्री जाफर हुसैन, पर्यवेक्षक श्री सुरेश पटेल आदि उपस्थित थे।

 

रतलाम जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम सिटी, 221 सैलाना, 222 जावरा तथा 223 आलोट की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन गुरुवार को निर्धारित स्थानों पर किया गया। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिलोचन गौड ने बताया कि अंतिम प्रकाशन उपरांत जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 57 हजार 788 है जिसमें 5 लाख 33 हजार 768 पुरुश, 5 लाख 23 हजार 993 महिला तथा 227 अन्य शामिल हैं, जिनमें मतदाताओं की संख्या 39 हजार 487 है। इनमें 18 से 19 वर्श के मतदाता 25 हजार 385 हैं जिनमें 14 हजार 843 पुरुश तथा 10 हजार 540 महिलाएं तथा 2 अन्य शामिल हैं। पूर्व में जिले का ई.पी. रेशो 59.79 था जो कि अंतिम प्रकाशन में बढकर 61.57 पाया गया। इसी क्रम में जेण्डर रेशो 977 से बढकर 981.89 पाया गया है जो कि म.प्र. के जेण्डर रेशो 930 से 51 अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *