रतलाम जिले में बदल रही है आंगनवाड़ियों की तस्वीर बच्चे ख़ुशी के साथ सीख रहे है 

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

 

रतलाम 05 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिले की चयनित आंगनवाड़ियों को कायाकल्प हेतु चिन्हित किया गया है। जिले की 8 परियोजनाओं में कुल 893 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया जाकर केंद्रों में सामान्य मरम्मत कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा विभागीय अमले के पर्यवेक्षण में करवाया जा रहा है।

 

जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों को आकर्षक, सुसज्जित एवं चाइल्ड फ्रेंडली बनाए जाने हेतु कवायद की जा रही है जिसमें बच्चों के लिए उनके रुचिकर चित्रकारी जिसमे बाला पेंटिंग, कार्टून, पशु पक्षी, ईसीसीई एवं अन्य बालोपयोगी चित्रकारी करवाई जा रही है। इन परिवर्तनों से आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चे ख़ुशी के साथ ज्ञान ग्रहण कर रहे है। सुसज्जित आंगनवाड़ी में बैठकर बच्चे एक आत्मीय आनंद महसूस करते है जिससे उनकी एकाग्रता में वृद्धि होती है।

 

जिले की आंगनबाड़ियों में 15 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा दिया गया है एवं उक्त कार्य की नियमित समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की जा रही है।

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा द्वारा बताया गया की आंगनवाड़ी के भौतिक रूपांतरण के साथ ही अमले का उन्मुखीकरण कर बच्चो की उपस्थिति केंद्र में बढ़ाने हेतु भी विशेष प्रयास किए जा रहे है। पिछले कुछ समय से किए जा रहे कार्यों के फलस्वरूप आंगनवाड़ी केंद्रों में सुखद परिणाम देखने को मिल रहे है। निकट भविष्य में उपरोक्त कार्य जारी रहेगा एवं चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

 

गत दिनों आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर जिला रतलाम द्वारा एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगाई पुताई, चित्रकारी, शौचालय मरम्मत एवं अन्य समस्त शेष कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा पंचायत व नगरीय निकाय को आंगनबाड़ी के कायाकल्प के कार्य में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *