विश्व हमारा परिवार है हमें इस पूरे परिवार को सुरक्षित एवं संरक्षित करना है – चन्द्रशेखर सिसोदिया

Spread the love

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

गुना । विश्व विचार दिवस पर आयोजित की सर्वधर्म प्रार्थना फ्रैंक नोबल जिला कलेक्टर एवं जिलाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड के नेतृत्व एवं जिला मुख्य आलोक जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन अशासकीय वंदना स्कूल गुना में सर्व प्रार्थना का आयोजन किया गया। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट डी ओ सी ने बताया कि कार्यक्रम में गुना के विभिन्न विद्यालयों की स्काउट गाइड,रोवर रेंजर प्रतिभागीता कि एवं प्रार्थना पश्चात विश्व विचार दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया द्वारा कहा गया कि पूरा विश्व हमारा परिवार है हमें इस पूरे परिवार को सुरक्षित एवं संरक्षित करना है एवं सहायक कमिश्नर श्री राजेश गोयल जी द्वारा कहा गया कि जब हम पूरा विश्व संरक्षित किया जाएगा तो उसमें हमारा समाज हमारा पर्यावरण उसमें रहने वाले लोग सभी के साथ हमारा शांतिपूर्ण संबंधों तभी हमारा देश एवं विश्व तरक्की कर पाएगा एवं मुख्य वक्ता के रूप में हरिदास शर्मा जिला कब द्वारा स्काउट गाइड के माध्यम से एवं धर्म के नाम पर होने वाले विखंडन की बताते हुए कहा कि सभी धर्म एक है और सभी धर्मों का मूल्य आपस में मिलजुल कर शांति के साथ रहना कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा द्वारा एवं आभार सचिव सुरेंद्र शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य वंदना स्कूल सिस्टर थॉमस एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक जैन जी ने की एवं कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव राखी नाम देव डी ओ सी, नितेश जैन, लक्ष्मी नारायण साहू ,मनोज दुआ संतोष साहू एवं कार्यक्रम आयोजक संजय मोघे एवं सुनील शर्मा संगीत शिक्षक के सहयोग से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में कन्या एमएलबी उमाविक्रमांक 2 उत्कृष्ट विद्यालय गुना कन्या कैंट गुना वंदना स्कूल के बच्चे एवं ओपन दल के रोवर रेंजर उपस्थित हुए।

अरविंद गौड़ Guna

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *