पंचमुखी मंदिर पर भक्तों ने मनाई टपरिया वाले बाबा की पुण्यतिथि

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

गुना। पंचमुखी हनुमान मंदिर केंट पर आज परम पूज्य गौ,संतसेवी,परम तपस्वी, साकेतवासी महंत श्री लक्ष्मण दास जी महाराज टपरिया वाले बाबा की 15 वी पुण्यतिथि मनाई गई। पंचमुखी मंदिर के महंत श्री श्री रामदास जी महाराज ने बताया की मंदिर पर विप्रो द्वारा पूजन अर्चन और हवन कर भंडारा का आयोजन रखा गया। जिसमें सैकड़ों भक्तो ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर गुरुजी की पुण्यतिथि मनाई गई। उन्होंने कहा की बाबा की आज्ञा थीं की राष्ट्र, गौ और संत सेवा के लिए यह आश्रम बचन बद्ध हे। गुरुजी की प्रेरणा से पंचमुखी हनुमान मंदिर आश्रम पर आए दिन विभिन्न आयोजन होते रहते हे। जिसमे बड़ी संख्या में भक्त जनों की सहभागिता रहती है। साथ ही गुरूंजी की प्रेरणा से नशा मुक्ति का अभियान भी चलाया जाता हे। जिसमे आज दिनांक तक सैकड़ों लोगों ने नशा झोड़ कर धर्म का मार्ग अपना लिया हे। इस मौके पर मंदिर के पुजारी हरिदास जी महाराज सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *