सहारा बैंक और अन्य चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के लिए हुआ शक्ति प्रदर्शन

Spread the love

भोपाल/जावरा. सहारा पीड़ितों की लड़ाई लगातार लड़ रहे मध्यप्रदेश जन आंदोलन न्याय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मंगलवार को भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी बगीचे में प्रदेशभर के सहारा पीड़ितों ने शक्ति प्रदर्शन किया।सहारा पीड़ितों के गैर राजनीतिक आंदोलन को समर्थन देने पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह सहित पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक महेश परमार ,विधायक हर्षविजय गहलोत, विधायक विपिन वानखेड़े भी इस प्रदर्शन में पहुंचे। आंदोलन मे शामिल हुए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सहारा पीड़ितों की लड़ाई विधानसभा में लड़ने के लिए आश्वस्त किया । धरना प्रदर्शन के दूसरा ढेरों सहारा पीड़ितों ने पूर्व घोषणा अनुसार विधानसभा घेराव के लिए मार्च प्रारंभ किया जहां पुलिस ने भारी बंदोबस्त से उन्हें रोक लिया गया और आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी कर ली। जन आंदोलन न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ल, पार्षद निजाम काजी, जबलपुर के सौरभ नाटी शर्मा , ग्वालियर के सतीश चतुर्वेदी, मुरैना के घनश्याम शर्मा, गिरजा शंकर दायम, कुलदीप पाठक मंदसौर, राम गोपाल गहलोत, शाकिर मंसूरी सहित कई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई।

Read more wheat support price : 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारम्भ होगी, 14 मार्च को प्रमुख सचिव समीक्षा करेंगे

आंदोलन के पूर्व सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों सहारा पीड़ित पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिले और सहारा पीड़ितों की पीड़ा बताई। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में चिटफंड कंपनियों सहित सारा पीड़ित लोगों के विषय को रखने का वचन दिया।

पिपलौदा में होगा दो दिवसीय अ.भा शूटिंग बाल प्रतियोगिता का आयोजन स्व.डॉ.लक्ष्मीनारायण पांडेय की स्मृति में 25 मार्च को होगा शुभारंभ

 

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *