छात्रों को नविन व्यावसायिक शिक्षा में शासकीय पुलिस थाना सैलाना में शेक्षेणिक प्रशिक्षण का भ्रमण करवाया

म .प्र . शासन लोकशिक्षण संचनालय भोपाल एंव भारत शासन की महतवपूर्ण योजना के अंतर्गत शासकीय सी एम् राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विधालय सैलाना में सचालित नविन व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत सत्र 202 2 – 20 23 में सूचना प्रोधोगिकी आईटी कक्षा 9 वी एवं 10 वी के छात्रों को नविन व्यावसायिक शिक्षा में शासकीय पुलिस थाना सैलाना में शेक्षेणिक प्रशिक्षण का भ्रमण करवाया गया जिसमे विधालय के प्राचार्य श्री वीरेन्द्र मिंडा एवं व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी श्री भंवर लाल नागर आईटी शिक्षक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया जिसमे विधालय की और से श्री भंवर लाल नागर आइटी शिक्षक व श्री अंशुल राय और थाना की ओर से टू स्टार श्री नवेश पाटीदार के द्वारा छात्रों को मार्ग दर्शन दिया

महाकाल लोक की मूलभूत सुविधाएं अतिथि निवास, अन्नक्षेत्र

उसके बाद पूरे थाने का समस्त प्रकार की जानकारी दी जिसमे साइबर कानून साइबर सुरक्षा आनलाइन फ्रॉड हेकर , याता यात 100 नंबर डायल दुर्घटना से सब्म्धित के बारे में जानकरी देते ओर एफआईआर पंच नामा संबधित कार्य सॉफ वेयर डॉस हेकर डाटा एंट्री ओपरेटर जोब पलेसमेन्ट Upsc Mp पुलिस, सब्म्धित जानकारी दी जिससे छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं कोशल विकाश में वद्री हो उसी के साथ अच्छे भविष्य की कामना करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *