आर. डी. हॉस्पिटल जावरा के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

Spread the love

स्थानीय राजपरिवार के स्वर्गीय महाराज तेजसिंह राठौर की स्मृति में तथा स्वर्गीय कुंवर विश्वजीत सिंह राठौर आम्बा की जन्म जयंती के अवसर पर आर. डी. हॉस्पिटल जावरा के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ! शिविर में डा. कमलेश धाकड़ प्रबंधक आर. डी. हॉस्पिटल, डा. गुलमोहम्मद अहमदाबाद शिशु रोग विशेषज्ञ, डा. हेमलता चौहान स्त्री एवम प्रसूतिरोग विशेषज्ञ, डा. सुमित धाकड़ मुख एवम दंत रोग विशेषज्ञ, डा.विनय धाकड़ , डा. निर्मल धाकड़ जनरल फिजिशियन ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया ! नर्सिंग स्टाफ के रवि गुजराती, तनु पाटीदार ने अपनी सेवाएं प्रदान की !

छात्रों को नविन व्यावसायिक शिक्षा में शासकीय पुलिस थाना सैलाना में शेक्षेणिक प्रशिक्षण का भ्रमण करवाया

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की ई.सी.जी., शुगर, बी.पी. की निःशुल्क जांच की गई ! राजपरिवार की ओर से राजकुमार सिंह, नरेंद्रसिंह, हिम्मत सिंह, कुलदीपसिंह, शौर्यजीत सिंह, दिलीपसिंह, लक्ष्यदीप सिंह द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वागत – सम्मान किया गया ! इस अवसर पर डा. बी. एल. बोराना, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार “साईराम”, सरपंच आशाराम परिहार,पूर्व सरपंच भंवरलाल पाटीदार, हरीश पाटीदार, जगदीश पाटीदार, गणपत पाटीदार, संजय पाटीदार,मियाराम पाटीदार,सोमेश सांखला, मनोज परमार, अभिषेक मईडा , सत्यनारायण परमार ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *