स्कूल पार्टी में गई छात्रा पर मनचले बाहर बुलाकर चलाई गोली

Spread the love

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

गुना । मनचले की हरकतों ने प्रायवेट स्कूल में पड़ने वाली छात्रा पर सिर्फ इसलिए गोली चला दी क्योंकि वह उससे बात नहीं करना चाहती थी

आज शहर के प्रायवेट स्कूल डीएनडी में फेयरवेल पार्टी के दौरान राहुल कुशवाह नामक लड़के ने छात्रा को स्कूल से बाहर बुलाकर बात करने को कहा छात्रा ने मना किया तो उसे गोली मार दी लेकिन छात्रा की किस्मत ने उसका साथ दिया जिसकी वजह गोली उसके हाथ को छूकर निकल गई

इससे पहले भी लड़का उस पर बात करने के लिए दबाव बना चुका छात्रा अपने परिवार वालों को भी बता चुकी है लेकिन लड़के के पागलपन ओर बदनामी की वजह से इस संबंध में कोई सूचना अभी तक कोतवाली में दर्ज नहीं कि गई थी

छात्रा को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है अब देखना यह है कि राहुल कुशवाह नामक लड़का जो की राजस्थान का रहने वाला है इस पर पुलिस प्रशासन मामले पर क्या संज्ञान लेता है ।

अरविंद गौड़ Guna

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *