बाजना में जय गुरुदेव का आध्यात्मिक पारलौकिक सत्संग समागमन में भक्तों का जमावड़ा

Spread the love

सैलाना / बजाना। परम पूज्य बाबा जय गुरुदेव जी महाराज का पारलौकिक आध्यात्मिक सत्संग एवं भंडारा आयोजन संपन्न हुआ। 

बाजना में बाबा जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था एवं ट्रस्ट मथुरा आगरा दिल्ली बायपास उत्तर प्रदेश एवं बाबा जय गुरुदेव संगत जिला रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में पारलौकिक आध्यात्मिक सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया।

 

प्रारम्भ में मां अंबा चौक से भव्य कलश यात्रा निकल गई जो की प्रमुख मार्गो से होती हुई खेल परिसर में सत्संग स्थल पर धर्म सभा में परिवर्तित हुई यहां पर गुरु महाराज के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना एवं प्रार्थना की गई। तत्पश्चात पारलौकिक दिव्या आध्यात्मिक सत्संग संदेश बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के परम शिष्य राष्ट्रीय उपदेशक पूज्य सतीश चंद्रजी महाराज के मुखारविंद से परलोक की आध्यात्मिक ज्ञान गंगा का अमृत पान कराया गया। जिसमें लोक परलोक को सुधारने के लिए जन्म मरण के फंदे से मुक्ति मिले इसके लिए नित्य सुमिरन, ध्यान, भजन, कर निज धाम पहुंचे। आत्मा से परमात्मा को मिलने की युक्ति बतलाई गई। शाकाहारी और सदाचारी का संदेश सुनाया गया और सभी को बरगद, दुआ, दया मिलेऔर जीव हत्या के विषय में बताया गया जीव हत्या नहीं करना है । शरीर को श्मशान घाट नहीं बनाना ।तथा शाकाहारी सदाचारी बनाकर एक नए मानव समाज का निर्माण करें। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह बघेल प्रांत अध्यक्ष मध्य प्रदेश, जीतू भाई पटेल अहमदाबाद, राम हिट गोरखपुर, बाबूलाल टांक, बद्री लाल पाटीदार, देवराम रसवाल मोहनलाल भूरिया अमर सिंह निनामा डॉक्टर समरथ, देवी सिंह कटारा, समरथ भाभर,कैलाश पारगी, भांजी डामर, केसर सिंह मेडा, मनीष डामर, लक्ष्मी बाई रसवाल , नीता निनामा, सुरभि चौधरी, सुनीता पंचोली, अनीता पारगी, हरना खराड़ी, जनाबाई खराड़ी, राजू भाई, दयाराम जमुनिया, शंभू लाल गामड़, मुकेश बड़ोदिया, जितेंद्र खदेड़ा, आनंद रसवाल, भारत खदेड़ा,बंटी खदेड़ा, नंदू भाई गामड़, समाजसेवी सूरतलालडामर आदि बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Comment