पोषण माह के अंतर्गत ग्राम हतनारा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन   

Spread the love

 

 

हतनारा /रतलाम    संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश के आदेशानुसार, पोषण माह अंतर्गत सुपोषित भारत,साक्षर भारत, सशक्त भारत की थीम पर,जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय हतनारा एवं शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय नौगावाकला के अंतर्गत ग्राम हतनारा के आँगनवाडि केंद्र क्रमांक 1 में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में डॉ सुरेश भूरा और डॉ इंतखाब मंसूरी द्वारा गर्भवती महिलाओं ,धात्री महिलाएं एवं छात्र-छात्राओं एवं अन्य सामान्य रोगों से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कर 23 महिला,18 पुरुष,15 बालक,29 बालिका,कुल 85 लोगों को निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया।

गर्भवती महिलाओं,धात्री महिलाओं पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई ।

शिविर में अनिल मेहता, पीयूष चौहान,रितु शर्मा,तथा महिला बाल विकास से आँगनवाडि कार्यकर्ता रामकन्या नायक आंगनबाड़ी सहायिका ललिता नायक,शिक्षक कन्हैया लाल पाटीदार,शिक्षक मोहनलाल पाटीदार,शिक्षक,आनंदसिंह राठौर,शिक्षिका सुरता खराड़ी,मांगीलाल धाकड़, गजराज सिंह पंवार, चंद्रप्रताप सिंह पंवार(पिंटू दरबार),पप्पू सिंह पंवार, हेमराज धाकड़,मंगल पटवाना,मदनलाल नागर, शम्भू सिंह पंवार, आदि ग्रामीण जनों का सराहनीय सहयोग रहा।

जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज चौहान ने आम जनता से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Comment