रोटरी क्लब द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनान सिलाई एवं कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण

Spread the love

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

रोटरी के निशुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को किया सम्मानित

गुना। नर सेवा ही नारायण सेवा भाव से सेवा कार्य में अग्रणी सस्था रोटरी क्लब गुना द्वारा नि:शुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। रोटरी मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की रोटरी क्लब गुना द्वारा जरूरत मंद महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर सिखाने के लिए रोटरी क्लब गुना की ओर से प्रतिवर्ष त्रिमासिय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है। जिसका रोटरी भवन गुना में वर्ष 21- 22 के शिविर का पुरस्कार वितरण कर समापन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रघुवंशी, सचिव गौरव उपाध्याय, वरिष्ठ रोटे शिखर चंद जैन, रोटे सुनील अग्रेश, सिलाई संयोजक विशाल अग्रवाल ब पवन अग्रवाल एवं डी पी नायक, कंप्यूटर संयोजक विशाल जैन एवं मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली द्वारा सभी बहनों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की सिलाई में संस्कृति शाहू को प्रथम 3 हजार 100, गायत्री कुशवाह को द्वितीय पुरुस्कार 2 हजार 100 एवं हर्षिता शाहू एवं काजल सोनी को तृतीय 1 हजार 100 रुपए का नगद पुरस्कार एवं सभी बहनों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही *जरूरत मंद बहन चंचल परिहार को उनकी आवश्यकता पर उन्हे संस्था द्वारा निशुल्क सिलाई मसीन प्रदान की गई* जिससे वह घर पर ही अपनी आजीविका चलाने में सफल होंगी। रोटरी अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने नगर की जरूरत मंद बहनों से निशुल्क शिविर में भाग लेकर आत्म निर्भर बनने का आग्रह किया है। सिलाई शिविर संयोजक श्री अग्रवाल ने कहा की इस शिविर में महिलाओं को मशीन चलाना, धागा लगाना और कपड़े को सिलने और कटिंग करने का तरीका सिलाई प्रशिक्षका निशा परिहार द्वारा सिखाया जाता है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। कंप्यूटर संयोजक श्री जैन ने बताया की महिलाओं एवं बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्लब के जरिए कंप्यूटर शिक्षिका हेमा रजक द्वारा बेसिक कंप्यूटर कोर्स का भी प्रशिक्षण दिया जाता हे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *