जावरा विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव तक स्वास्थ्य शिक्षा सड़क पहुंची यकीन ना हो तो देख लो

Spread the love

जावरा। गांव गरीब और किसान कल्याण के लिए विगत 18 वर्षों में जो काम डॉ.राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में बनी भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने किया है उतना काम पहले किसी सरकार ने नहीं किया इस कारण से हमारे जावरा विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क पहुंची है पहले रिंगनोद आने के लिए हमें विचार करना पड़ता था लेकिन आज जावरा से रिंगनोद होते हुए सीतामऊ तक बनी इस 100 करोड रुपए की लागत की सड़क राजेंद्र पांडे के विकास का प्रमाण है जहां जावरा से रिंगनोद होते हुए सीतामऊ वही रिंगनोद के आसपास के सारे गांव तक पहुंचाने का सड़कों का जाल सड़कों का जाल बनने से विधानसभा का चहूमुखी विकास हुआ है इसलिए हम आपका वोट अधिकार के साथ एक बार फिर मांगने आए हैं की 17 नवंबर के दिन कमल का बटन दबाकर राजेंद्र पांडे और भाजपा सरकार को मध्य प्रदेश में स्थापित करना है उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने व्यक्त किया

इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने भी भाजपा उम्मीदवार डा.राजेंद्र पांडेय को फिर विजय बनाकर विकास के रफ्तार निरंतर बनाए रखने का आह्वान मतदाताओं से किया। भाजपा प्रत्याक्षी डॉ.राजेंद्र पांडेय ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि जनता ने जितना विश्वास मुझे दिया है इस आशीर्वाद के कारण आज हमारा विधानसभा क्षेत्र विकास के क्रम में मजबूती के साथ खड़ा है रिंगनोद में हमने अन्य सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए 30 बिस्तर का अस्पताल बनाने में सफलता प्राप्त की है इस क्षेत्र में हमने शिक्षा को भी मजबूत किया है यदि आपका आशीर्वाद पुनः प्राप्त हुआ तो हम आगामी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संकल्पित रहेंगे इस दौरान पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराम पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बग्गड़, पिछड़ा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य नंदकिशोर महावर, प्रदीप चौधरी, विनयसिंह श्रीमाल, दिनेश डूंगरवाल, राजेंद्र सिंह देवड़ा, नटवर व्यास, फूलचंद पाटीदार, रविंद्र श्रीमाल, मनोहरसिंह गुर्जर, जितेंद्रसिंह सिसोदिया, पवन जैन, गोपालसिंह गुर्जर, राजाराम जाट, मांगीलाल पांचाल, विनोद शर्मा , होकमसिंह आंजना, कैलाश बोडाना, सुनील ठाकुर, आनंदीलाल मालवीय, विजय शर्मा, जुगल जाट, गोपाल गुर्जर, मनीष व्यास, अनोखीलाल बारेड, अमरसिंह गुर्जर, नागूलाल धनगर, विजय शर्मा, भोपाल सिंह सिसोदिया, भेरूलाल पाटीदार, जितेंद्र गुर्जर, कमलेश जायसवाल, सुभाष जोशी, प्रकाश डाबी , बाबूलाल धनगर, कमलेश पाटीदार, शंकर लाल पटेल, आदि साथ थे।

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *