कालूखेड़ा पुलिस थाने के गुंडों की परेड ली और समझाइश दी

Spread the love

कालूखेड़ा  शुक्रवार को प्रात 10 बजे पुलिस थाना कालूखेड़ा पर पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढ़ा के आदेश अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 34 ग्रामों के कुल 30 अपराधियों एवं निगरानी बदमाश तथा अपराधिक प्रवृति वालो को थाने पर बुलाकर कालूखेड़ा थाना प्रभारी प्रताप सिंह भदोरिया द्वारा परेड ली गई । धारा 144 आचार सहिता का पालन करने और कोई अपराध नहीं करने तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने की समझाइए दी गई। एएसआई यूनुस खान एएसआई भगवती प्रसाद शर्मा प्रेम मीणा प्रीतम चावला हर्षदीप गोल्डी उपस्थित थे।

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *