कालूखेड़ा शार्ट सर्किट से मकान की दूसरी मंजिल में आग लगने से हजारों का सामान जलकर हुआ खाक

Spread the love

 

पिपलोदा  माधव मोहल्ला कालूखेड़ा मे बुधवार को प्रातः 9 बजे लगभग किन्नर दीपिका दीदी के मकान की ऊपरी दूसरी मंजिल के कमरे में बना माता मंदिर के पास विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गयी। पड़ोसी श्रीमती सुगना जोशी ने आकर सूचना दी की आपके घर के ऊपर कमरे में आग लग कई है । आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते आस पास घरों ओर मोहल्ले की महिला पुरुषो की भीड़ हो गई । ग्रामीणों की मदद से पानी डाल कर आग बुझाई गई । जिसमे की माताजी के मंदिर मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसमे की बहुत से भक्तो की मन्नते पूरी होने पर जो चढ़ावा चढ़ाया था। जो रकम, पैसे, और चांदी के छतर सहित हजारों का सामान भी सामिल है । माताजी का सामान,आने वाली नवरात्रि के लिए समिति द्वारा जो राशि के साथ मे नवरात्रि मे लगने वाला माताजी का सामान भी जल गया। इस शार्ट सर्किट से हजारों का काफ़ी नुकसान हुआ है । दीपिका दीदी किन्नर बताया की इस मंदिर मे माताजी की मूर्ति को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन आसपास सहित हजारों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया । कालूखेड़ा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर थाना प्रभारी कैलाश जोशी ने दीपिका से पूरी जानकारी ली

Leave a Comment