आगामी त्योहारों के दृष्टिगत एसपी राहुल कुमार लोढा ने किया शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण सभी थाना प्रभारी को दिए निर्देश

Spread the love

 

रतलाम  आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा आज दिनांक 26.09.23 को नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम  अभिनव बारंगे, शहर के थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया। पुलिस अधीक्षक  लोढा द्वारा नागरिकों से आगामी त्योहारों (अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी आदि) शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाए जाने की अपील की

साथ ही आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन  को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम  राकेश खाका के नेतृत्व में जावरा शहर के नीम चौक,आजाद चौक, घंटाघर, भडभूंझा चौक, कमानी गेट होते शहर में भ्रमण किया गया। इस दौरान सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान , थाना प्रभारी जावरा एसआई रघुवीर जोशी, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा निरीक्षक प्रकाश गडरिया, थाना प्रभारी पिपलोदा विक्रम चौहान, थाना प्रभारी बड़ावदा एसआई के एल सोनार्थी, थाना प्रभारी कालूखेड़ा एस आई प्रताप सिंह, थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक पतिराम डावरे व लगभग 100 की संख्या में पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

इसके साथ ही रतलाम ग्रामीण अनुभाग के थाना बिलपांक अंतर्गत ग्राम कमेड एवं धानसूता में एसडीओपी रतलाम ग्रामीण  अभिलाष भलावी, थाना प्रभारी बिलपांक ओ पी चोगड़े द्वारा मय पुलिस स्टाफ के फ्लैग मार्च निकालकर गणमान्य नागरिकों से आगामी त्योहारों के आयोजन को लेकर जनसंवाद किया गया। बिलपंक थाना क्षेत्र के ग्राम सुराना में एसडीओपी श्री भलावी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

थाना पिपलौदा अंतर्गत ग्राम हतनारा में एसडीओपी जावरा  शक्ति सिंह चौहान व थाना प्रभारी पिपलौदा विक्रम सिंह चौहान द्वारा मय थाना स्टाफ के फ्लैगमार्च निकाल कर आगामी त्योहारों के संबंध में आयोजक समिति के सदस्यों से चर्चा की गई

Leave a Comment