आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर कार्रवाई गांव बागाखेड़ा वह अन्य जगह कार्रवाई 7 प्रकरण किए दर्ज

Spread the love

रतलाम/जावरा।    पुलिस की नाक के नीचे चल रहे अवैध मदिरा के खुले व्यापार का आबकारी विभाग के अधिकारियों ने किया खुलासा एक ही दिन में अलग अलग स्थानों पर बड़ी मात्रा में पकड़ी हाथ भट्टी शराब,7 प्रकरण किये दर्ज, आबकारी विभाग रतलाम द्वारा बागाखेडा डेरा मे संगीता भाटी के आधिपत्य से 12 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा लक्ष्मीबाई संजय से 15 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा व डेरा बस्ती के पीछे से 02 अलग अलग स्थानो से 30 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा व लगभग 195 किलो महूआ लहान तथा 650 किलो महुआ लहान व पिपल्याजोधा डेरा बस्ती के निकट नाले से लगभग 350 किलो महुआ लहान तथा 25 लिटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा व हनुमंतैया डेरा बस्ती से निर्मलाबाई विनोद से 03लिटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा व संतोष बाई मागीलाल के कब्जे से 02लिटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा बरामद कर कुल 07 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत आबकारी उपनिरीक्षक अशोक दवे वृत अ जावरा द्वारा पंजीबद्ध किये गये ।जप्त लहान का सेपल लेते शेष लहान मौके पर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत 136900/- रुपये हे। उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एन वास्कले व विजय मेडा तथा आबकारी उपनिरीक्षक अविनाश भूरिया,पुष्पराजसिह चोहान, आबकारी आरक्षक प्रहलासिंह राठोर , बनसिह अहरे व रामचरण पवार ममता निनामा भावना लोडे व नगर सेनिक घनश्याम तिवारी तथा कमलेश का सराहनीय योगदान रहा 

Leave a Comment