रतलाम रोजगार मेले में लगभग 10 हजार हितग्राहियों को 131 करोड रुपए से अधिक के लाभ प्रदान किए गए

Spread the love

रतलाम  श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जहां शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं में जिले के लगभग 10 हजार हितग्राहियों को 131 करोड़ रुपए से अधिक राशि के लाभ वितरित किए गए। कार्यक्रम में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक, उप संचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचंद वास्कले, नगर निगम के उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया, स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाएं तथा अन्य योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से दिए गए उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, टंट्या मामा योजना, बिरसा मुंडा योजना, भीमराव अंबेडकर योजना, संत रविदास योजना, आचार्य विद्यासागर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, एनआरएलएम की स्वयं सहायता समूह योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए। पीएम स्वनिधि में 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार ऋण के लाभ लगभग 1900 हितग्राहियों को प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर में 264 हितग्राही लाभान्वित किए गए। स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के तहत 365 सदस्यों को 886 लाख रूपए के लाभ प्रदान किए गए। पीएम मुद्रा योजना में 727 हितग्राहियों को 2215 लाख रूपए के लाभ प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 442 हितग्राहियों को 3724 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाएं लाखों परिवारों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। बेरोजगारों को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने का कार्य कर रहे हैं। डॉ. पांडे ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की मेहनत, कर्मठता, कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि रतलाम जिले में कोरोना काल में समूहों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में मास्क बनाकर बीमारी के संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका अदा की है। डॉक्टर पांडे ने चालू वित्तीय वर्ष में रतलाम जिले में हितग्राहीमूलक योजनाओं द्वारा लगभग 22 हजार हितग्राहियों को 300 करोड रुपए के वित्तीय सहायता लाभ देने का जिक्र करते हुए कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रोजगार मेले के आयोजन का उद्देश्य बताया। जिले में नागरिकों को आर्थिक रूप से समृद्ध एवं सक्षम बनाने, आर्थिक तरक्की की दिशा में अग्रसर करने में शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं, कल्याणकारी योजनाओं की भूमिका पर अपने संबोधन में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु शुक्ला ने किया।

बैंक प्रबंधकों का सम्मान किया गया

स्थानीय बरबड विधायक सभागृह में आयोजित रोजगार मेले में जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट बैंक शाखा प्रबंधकों का भी सम्मान किया गया जिनके द्वारा शासन प्रायोजित योजनाओं में बेहतर कार्य किया जाकर लक्ष्य पूर्ति में भागीदारी की गई। सम्मानित प्रबंधकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री अमित कुमार शामिल है। इसके अलावा जिन शाखा प्रबंधकों का सम्मान किया गया उनमें श्री मनीष कश्यप बैंक आफ इंडिया आलोट, श्री समीर कृष्ण सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सैलाना, श्री जितेश चौहान एचडीएफसी रतलाम, श्री बृजेश फुलेया पंजाब नेशनल बैंक रतलाम, श्री अमित शर्मा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बांगरोद, श्री जितेंद्र कुमार आर्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया धराड, श्री अपूर्व दोषी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अरनिया पिथा तथा श्री राहुल पाटले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रावटी शामिल है।

पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों के व्यवसाय हेतु क्यूआर कोड बनाए गए

रतलाम में गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले में शासन की पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के क्यूआर कोड बनाने के लिए कैंप आयोजित किया गया। पेटीएम के साथ शासन के टाइअप अनुसार योजना के हितग्राहियों के डिजिटल क्यूआर कोड बनाए जा रहे हैं ताकि उक्त योजना के सभी हितग्राही अपने व्यवसाय में मात्र डिजिटल लेनदेन ही शत-प्रतिशत रूप से करें। एनआरएलएम के श्री कपिल मारोठिया ने बताया कि जिले में विगत 16 फरवरी तक आयोजित विभिन्न शिविरों में 450 हितग्राहियों के क्यूआर कोड बनाए गए हैं। गुरुवार के रोजगार मेले में 60 हितग्राहियों के क्यूआर कोड बनाए गए, काम लगातार जारी रहेगा।

अर्जुन पाटीदार खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9617581494

Leave a Comment