खेलो_इंडिया मशाल यात्रा झाबुआ से रतलाम गुरुवार शाम आने वाली है

रतलाम खेलो_इंडिया मशाल यात्रा झाबुआ से रतलाम गुरुवार शाम आने वाली है। रास्ते में यात्रा के स्वागत की तैयारियां की गई है। तीतरी में भी यात्रा का स्वागत होगा।
कलेक्टर एवम जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भिड़े जायजा लेने के हेतु तीतरी पहुंचे। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच श्री जयंतीलाल पाटीदार भी उपस्थित रहे