एसडीएम ने किया हुसैन टेकरी के गंदे तालाब का निरक्षण

Spread the love

जावरा.जावरा के हुसैन टेकरी की काफी मान्यताएं और विश्वास है। कुछ लोग यहां मान मन्नतों लेकर आते है तो कई जादू की काट और बाला से छुटकारा पाने के लिए यहां बरसो ठीक होने की उम्मीद से अपना बसेरा यहीं बना लेते हैं। ऐसा नहीं है कि यहां पर पड़े जादू और बला से पीड़ित लोगों को असर नहीं होता। कई लोग ऐसे है जो इस जगह पर बरसों रहने के बाद ठीक होकर भी गए है। कहा जाता है कि ऐसे ही लोगों के नाम के छल्ले यहां बांधने से संबंधित पीड़ित को हाजरी आने लगती है। किसी को ज्यादा तो किसी काम हाजरी अति है। ऐसे में ज्यादा हाजरी आने पर उसके उछल कूद करने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में उन्हें जंजीर से बांधकर रखा जाने लगा था। ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचाए।

 

गंदे तालाब में नहाने की आस्था

ऐसे वहां एक गंदे पानी का छोटा तालाब है। जिसमे माना जाता है कि इसमें नहाने से भी बला और जादू का असर कम होता है। जंजीर से बांधने और गंदे तालाब में नहाने को लेकर हाई कोर्ट में लगी पीआईएल से कोर्ट ने एक्शन लिया था। इसी गंदे तालाब को देखने एसडीएम हिमांशु प्रजापति सोमवार को हुसैन टेकरी पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने गंदे तालाब में आ रहे पानी को देखा और इसे किस तरह से व्यवस्थित किया जा सकता है। एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया कि इस तालाब में पास ही में बने बाथरूम का पानी जमा होता है। इसी यहां पीड़ित लोग नहाते है। इसे देखा है कि किस तरह इसमें कुछ नया किया जा सके। इसके पानी को ट्रीट करके भी व्यवस्था जमाई जा सकती है। निरीक्षण में एसडीएम के साथ पटवारी प्रवीण जैन, इंजीनियर लोकेश विजय सहित अन्य कमेटी के लोग थे

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *