जिला स्तरीय जनसुनवाई में 43 आवेदनों पर सुनवाई की गई

Spread the love

रतलाम 17 जनवरी 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री संजीव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भिमावत तथा तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया ने भी जनसुनवाई की

 

जनसुनवाई में ग्राम केरवासा के प्रकाश सीताराम ने रास्ते संबंधी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन किया। समाधान हेतु कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा तत्काल एसडीएम जावरा को दूरभाष पर निर्देशित किया गया। ग्राम अमलेठा के कई सारे ग्रामीण खेल मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत लेकर आए। एसडीएम कृतिका भीमावद को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण के संबंध में जांच करके कार्रवाई करें। रतलाम मोमिनपुरा डिस्पेंसरी के आसपास गंदगी की शिकायत आसिफ अंसारी द्वारा की गई। दुकानों पर कब्जे संबंधी शिकायत भी की गई। कलेक्टर ने निगमायुक्त को निर्देशित किया। ग्राम सोहनगढ़ पिपलोदा में राशन नहीं मिलने की शिकायत संबंधी आवेदन आया, कलेक्टर ने संबंधित सहायक आपूर्ति अधिकारी को सीधे निर्देशित किया कि दुकान पर जाएं, जांच करें। यदि गंभीर शिकायत है तो एफआईआर दर्ज करवाई जा

 

जनसुनवाई में ग्राम मुंशीपड़ा जुलवानिया की आदिवासी वृद्ध महिला जानीबाई ने अपने मकान पर अन्य व्यक्तियों द्वारा कब्जे की बात कहते हुए मकान दिलाने की बात कही। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार श्री मनोज चौहान को स्पाट पर भेजा, जिनकी रिपोर्ट आने के पश्चात कार्रवाई की जाएगी। रतलाम की सूरजश्री कॉलोनी के बाशिंदों ने बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की शिकायत कॉलोनाइजर के संबंध में कहीं। कलेक्टर ने नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री जायसवाल को निर्देशित किया कि 15 दिवस में जांच करके प्रतिवेदन देवें। ग्राम तीतरी के अनुसूचित जाति द्वारा अपनी भूमि के पट्टे पर स्वयं का नाम चढ़ाने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को 15 दिवस में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दि

 

इसी प्रकार ग्राम उमर के दृष्टिबाधित युवक दशरथ द्वारा आवेदन दिया गया कि उसको आधार कार्ड बनवाकर दिया जाए। कलेक्टर ने तत्काल मौके पर ही गवर्नेंस मैनेजर को बुलाया और आधार बनाने की कार्रवाई संपन्न करवाई। इसके अलावा दशरथ को ब्लाइंड स्टिक भी प्रदान की गई। बाजना विकासखंड के ग्राम सालराडोजा की नानीबाई ने आवेदन दिया कि उसका पति नहीं है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने तत्काल जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सेठिया को बुलाकर बीमा कंपनी से चर्चा करने के निर्देश

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *