प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित आंम्बा में कार्यरत सहायक प्रबंधक कालू राम पाटीदार के सेवानिवृत

Spread the love

प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित आंम्बा में कार्यरत सहायक प्रबंधक कालू राम पाटीदार के सेवानिवृत होने पर समारोहपूर्वक अभिनंदन एवं सम्मान किया गया ! सेवानिवृत्ति समारोह  राजकुमार सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य तथा  हरीश चौहान (प्रशासक) सहकारिता विभाग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ! मुख्य अतिथि राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा की श्री पाटीदार ने लगभग 27 वर्षो तक सहकारी संस्था आम्बा में अपनी सेवाएं प्रदान की हे ! कार्य और व्यवहार के कारण ही व्यक्ति की पहचान होती है, आपकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारस्परिक सहयोग तथा स्नेह की भावना आपके सेवाकाल की अमूल्य पूंजी हे तथा उसका प्रतिफल है की आज आप बिना किसी अवरोध के ससम्मान सेवानिवृत्त हो रहे हे ! अध्यक्षता कर रहे श्री चौहान ने श्री पाटीदार के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए कहा की आपकी कार्यशेली तथा परस्पर सामंजस्य स्थापित करते हुए शासकीय दायित्वों के निर्वहन की कला सदेव अनुकरणीय रहेगी ! विभिन्न सहकारी संस्थाओं से आए कर्मचारीगणों ने श्री पाटीदार का स्वागत सम्मान किया ! स्थानीय राजपरीवार द्वारा पुष्पहारों – शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए स्वस्थ , दीर्घायु जीवन की कामना के साथ अभिनंदन पत्र भेंट किया गया !कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम बैरागी ने किया तथा आभार संस्था प्रबंधक अशोक बाफना ने व्यक्त किया ! ग्रामवासियों तथा सहकारिता विभाग के कर्मचारियों ने ढोल – ढमाकों के साथ बिदाई दी ! इस अवसर पर सहकारिता विभाग के राजू सिलावट, हरीश दुबे, शरद जोशी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कृषि अशोकसिंह कुशवाह , नरेंद्रसिंह राठौर, लोकेंद्र सिंह बड़ौदा, बाबूलाल पाटीदार “साईराम”, सरपंच आशाराम परिहार, दिलीपसिंह राठौर, उम्मेदपुरा सरपंच माधुलाल, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, संजय पाटीदार, हरीश सांखला, समरथ पाटीदार,हरीश पाटीदार, जगदीश पाटीदार, गणपत पाटीदार, मियाराम पाटीदार, पूनमचंद चौहान, अरविंद बैरागी सहित आसपास की सहकारी संस्थाओं के कर्मचारीगण एवम सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *