हतनारा के युवाओं ने 2023 का प्रथम दिन रक्तदान दिवस के रुप में मनाकर दी मिशाल

हतनारा के युवाओं ने 2023 का प्रथम दिन रक्तदान दिवस के रुप में मनाकर दी मिशाल
पिपलोदा के ग्राम हतनारा में युवाओं ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया जहां अन्य स्थानों पर नववर्ष की धुम दिखाई दी वहीं हतनारा के युवाओं ने एकत्रित होकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा एक मुहिम चलाई गई कि हम कोई पार्टी नहीं करेंगे ईस दिन का उपयोग हम रक्तदान दिवस के रुप में मनाएंगे और यह पहल कामयाब भी हो गई हतनारा के 65 यूवाओं ने रक्तदान कर ईस मुहिम को कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाई ईस अवसर पर शासकीय जिला चिकित्सालय की टीम को रक्त संचय के लिए आमंत्रित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में भरतदास जी बैरागी ( राज्यमंत्री-दर्जा प्राप्त) ने अपनी ओजस्वी वाणी से युवाओं को मार्गदर्शन दिया और नित्य ईस प्रकार के आयोजन के लिए युवाओं को प्रेरित किया,ग्राम हतनारा की विभिन्न ईकाई जन अभियान परिषद्, विश्व हिंदू परिषद, पत्रकार संघ,ग्राम पंचायत, विभिन्न समाजसेवी संगठन ने एकत्रित रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया