मात्र 8माह के सफर में सी.एम.राइज विद्यालय में एतिहासिक परिवर्तन देखा जा रहा है

Spread the love

पिपलौदा। मात्र 8माह के सफर में सी.एम.राइज विद्यालय में एतिहासिक परिवर्तन देखा जा रहा है। यहां बच्‍चों का अकादमिक और सह अकादमिक विकास के साथ ही संस्‍कार और व्‍यवहार में परिवर्तन आया है। यह सी.एम.राइज के विजन तथा मिशन का परिणाम है कि बच्‍चों का सर्वांगीण विकास शैक्षिक सुविधाओं के साथ हो रहा है। प्राथमिक स्‍तर के बच्‍चों का मंच और मैदान पर बेझिझक प्रदर्शन शिक्षकों की मेहनत और टीम भावना का परिणाम है। यह बात सी.एम. राइज विद्यालय के ‘सृजन’ कार्यक्रम अंतर्गत प्रदर्शनी, प्रस्‍तुतीकरण तथा पुरस्‍कार वितरण समारोह में अतिथि युवा मोर्चा के मंडल अध्‍यक्ष प्रफुल्‍ल जैन ने कही। कार्यक्रम में नगर भाजपा मंडल अध्‍यक्ष मुकेश मोगरा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विजन का परिणाम है कि शासकीय विद्यालय प्रत्‍येक गतिविधि में अपना उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं। इससे सरकारी स्‍कूलों के प्रति पालकों की अवधारणा बदलेगी। विद्यालय में अध्‍ययन करने वाले बच्‍चों के पालकों तथा तथा छात्रों ने भी विचार व्‍यक्‍त करते हुए शाला में कम समय में अध्‍ययन तथा अध्‍यापन के क्षेत्र में की गई प्रगति की सराहना की।कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रईस मंसूरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्‍न विषयों से संबंधित चार्ट, मॉडल तथा कक्षाओं की सजावट की। व्‍यवसायिक अध्‍ययन के अंतर्गत हेल्‍थ के छात्रों ने नाटिका के माध्‍यम से जीवन सुरक्षा के उपायों की जानकारी प्रदान की। प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने स्‍वागत संबोधन में शाला में शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय में की गई वर्षभर की गतिविधि का प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करते हुए सुधारों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में संस्‍था में आयोजित गतिविधियों की लघु फिल्‍म का प्रदर्शन कर वर्षभर की उपलब्धियों को दर्शाया गया। संस्‍था में सर्वाधिक उपस्थिति, उत्‍कृष्‍ट छात्र, खेल, साहित्यिक तथा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले 255 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरस्‍कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में संस्‍था के जितेन्‍द्र शर्मा, रानू सोनी, डॉ.दीपिका शर्मा, डॉ.मनीषा टेगौर, धर्मेन्‍द्र पाटीदार, राकेश मंगल, अर्पित डावर, भोपालसिंह राठौर, गुलाम मोइनउद्दीन खान, कुमुद श्रोत्रिय, अर्जुनसिंह राठौर, रितेश सुराना, अशोक सोलंकी, अनामिका त्रिवेदी, विजेन्‍द्रसिंह राठौर, बालाराम मालवीय, हिरदेश राठौड़, मदनलाल पोरवाल, मुकेश राठौर, इसरार शेख, अरूण जोशी, श्रिया बोहरा, परवेज आलम, सोनम सांकला, लक्षमीनारायण वसीठा, गौरव वर्मा, जितेन्‍द्र पाटीदार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय भट्ट ने किया तथा आभार प्राचार्य संजय शर्मा ने माना।

Leave a Comment