हतनारा पहुंची विकास यात्राअमृत सरोवर तालाब में ग्राम हतनारा सीएम हेल्पलाइन पर 6 शिकायते है दर्ज है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं

Spread the love

विकास यात्रा ग्राम हतनारा के नगर के प्रमुख चौराहे पर ढोल के साथ कलश यात्रा में नगर में प्रवेश किया अस्तित्व कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची मुख्य अतिथि द्वारा मां की पूजा अर्चना की बाद उसके बाद कन्या पूजन कर कन्याओं से आशीर्वाद लिया

 

 

मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य

 

अतिथि के के सिंह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रांजल पांडे (विधायक प्रतिनिधि) राजेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष

 

विकास यात्रा प्रभारी प्रकाश पाटीदार जोरावर सिंह इंद्रजीत सिंह का स्वागत किया गया तथा

इसमें सरपंच ललिता पटवाना उपसरपंच अनोखी लाल राठौड़

 

सभी विभागों द्वारा अपनी योजनाओं योजनाओं का लाभ हितग्राहियों का नाम बताया गया

 

कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि नीलगाय को कैसे भगाया जाए तथा जंगली सूअरों को से कैसे दूर भगाया जाए उसमें नाई की दुकान से बाल ले जाकर अपने खेतों में डाल दे जिससे जंगली सूअर सॉन्ग ले उनकी नाक में चले जाए जिससे वह भग जाएंगे उपायों को बताए गए

 

 

प्रांजल पांडे विधायक प्रतिनिधि सरकार आपके द्वार आइए आपकी योजनाओं को बताने तथा योजनाओं को वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए किसी भी समस्याओं के ग्रामीणों ने भूमि के लेकर आवेदन दिए को पटवारी को अवगत कराया करा गया अनेक योजनाओं को लाभ ग्रामीणों को लाभ दिलाया तथा संबल कार्ड वितरण किए गए तथा लाडली लक्ष्मी योजना हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया

 

तथा ग्रामीण ने आवेदन दिया अमृत सरोवर तालाब में ग्राम हतनारा सीएम हेल्पलाइन पर 6 शिकायते है दर्ज है लेकिन इस ओर कोई सुनवाई नहीं हो रही है

 

 

बोरखेड़ा सड़क हतनारा और खलिया घाट पुल मांगलिक भवन मांग की गई आदि

मुख्य अतिथि द्वारा लोकार्पण किया गया जिसमें शांति शेड निर्माण

 

सार्वजनिक शौचालय निर्माण अनाज गोदाम निर्माण

इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण और समस्त विभागीय तथा जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ग्रामीण उपस्थित थे

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *