हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलो योग एवं ध्यान की प्रक्रिया प्रतिदिन छात्रों को करवाई जाना होगा

पिपलौदा। प्रदेश के सभी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलो में योग क्लब का गठन कर विद्यालयीन छात्रों के साथ ही आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। देश के ऋषि, मुनियों के नाम पर क्लबों का नामकरण कर पंजीयन किया जाएगा तथा योग एवं ध्यान की प्रक्रिया प्रतिदिन छात्रों को करवाई जाना अनिवार्य होगा। यह निर्देश सीएम राइज विद्यालय में विकासखंड स्तरीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला में योग आयोग के उपाध्यक्ष एवं महर्षि पतंजलि योग संस्थान के अध्यक्ष भरतदास बैरागी के प्रतिनिधि पंकज शर्मा ने दिए।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना तथा पूजन के साथ के की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला योग प्रभारी (शिक्षा विभाग) श्रीमती आशा दुबे ने बताया कि जिले के सभी हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में योग क्लबों का गठन कर उनके पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के प्रत्येक कक्षा के 20 छात्रों को सदस्य बनाया गया है तथा उन्हें संस्था के योग एवं क्रीड़ा प्रभारी के माध्यम से योग की गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने इस वर्ष से योग तथा प्राणायाम की शाला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिताओं का आयोजन करना प्रारंभ कर दिया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा उ.मा.वि. शेरपुर के प्राचार्य लक्ष्मणसिंह मईड़ा ने कहा कि विकासखंड क्षेत्र की समस्त शालाओं में योग क्लब का गठन एवं पंजीयन समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा इन क्लबों के माध्यम से शालाओं में योग की प्रकिया को निरंतर किया जाएगा। नागरिकों में योग के प्रति जागरूकता तथा प्राणयाम के महत्व को समझा कर इच्छुक नागरिकों को इन क्लबों का सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य संजय शर्मा ने बताया कि योग तथा प्राणायाम की गतिविधियों का राज्य स्तर से मॉनिटरिेंग की जा रही है तथा इनका क्रियान्वयन शासन के निर्देशानुसार संस्थाओं में किया जाना चाहिए, जिससे छात्रों में एकाग्रता का विकास होगा व इससे छात्रों की मानसिक प्रगाढ़ता के साथ ही सकारात्मक परीक्षा परिणाम व अनुशासन की भावना जागृत होगी। विभिन्न शालाओं से आए शिक्षकों ने अपने विद्यालय में की जाने वाली गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शालाओं में योग एवं ध्यान की कक्षाओं की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण सत्र के दौरान 35 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता करते हुए योग की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। विकासखंड अकादमिक समन्वयक सत्यनारायण राठौर तथा धामेड़ी के योग प्रभारी जयेन्द्रसिंह राठौर ने भी योग के विभिन्न लाभ के अनुभूत प्रयोगों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र शर्मा ने किया तथा आभार योग प्रभारी रानू सोनी ने माना