नए साल पर रोटरी भवन में लगा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

अरविंद गौड़@ गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में पर नि:शुल्क नेत्र एवं शुगर व बीपी जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि नए साल 2023 के प्रथम दिवस रविवार को गायत्री मंदिर के पास रोटरी भवन गुना में विशाल नि:शुल्क नेत्र शिवर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा रोटरी के जनक पाल पी हेरिस एवं रनछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया।
नेत्र शिविर में जिसमे सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के डॉक्टर दीपाली कुटे द्वारा 300 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें से 108 मरीजों को मोतियाबंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर सद्गुरु सेवा सकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया। जहां उनका नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जायेगा। इसके बाद अगले दिवस उनको अपने-अपने घर पहुंचाया जाएगा। रोटरी भवन पहुंचे नेत्र शिवर में मरीजों को निशुल्क दवाईयां व चश्मा वितरण के साथ-साथ उनके रुकने एवं भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क की गई। नेत्र शिविर में रोटरी अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी, रोटरी सचिव गौरव उपाध्याय, रोटे शिखर चंद जैन, यशवंत अग्रवाल, राजेश माड़वाड़ी, सी पी रघुवंशी, ऋषि अग्रवाल, सुरेश रघुवंशी, संजय गर्ग सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्यों सहयोग प्रदान किया।
Read more हतनारा के युवाओं ने 2023 का प्रथम दिन रक्तदान दिवस के रुप में मनाकर दी मिशाल
रोटरी अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में माह के प्रथम रविवार को सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के डॉक्टरों के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है।