Fertilizer Price 2023 : डीएपी यूरिया के इस साल के नए भाव हुए जारी अब इतने रुपए मे मिलेगा एक बोरी

Spread the love

Fertilizer Price 2023 : डीएपी यूरिया के इस साल के नए भाव हुए जारी अब इतने रुपए मे मिलेगा एक बोरी सरकार द्वारा सब्सिडी का बंदोबस्त किया गया (Fertilizer Price 2023) जिसके चलते खाद के उचित रेट पर देने की घोषणा की है

किसानों को केंद्र सरकार द्वारा डीएपी के दाम में उचित दाम पर बढ़ोतरी की गई है जो कि किसान के लिए बेहद ही कोई चिंता जैसी बात नहीं है किसानों के लिए कृषि कार्य करने के लिए हर पल खाद की जरूरत होती है (Fertilizer Price 2023) कृषि का काम करना खाद बिना असंभव है जो हर फसल के लिए किसानों को मिट्टी में डालने खाद की आवश्यकता पड़ती है तो वही खाद के दाम साल भर घटने का नाम ही नहीं लेते ऐसे में किसानों को खेती में कभी पैसे ना होने की वजह से भरपाई करना होता है

जो आज के समय में मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा होता जा रहा है और इसके कारण फसलों के उत्पादन में वृद्धि होती है सरकार द्वारा इस वर्ष डीएपी यूरिया के भाव (Fertilizer New Rate 2023) जारी किए गए हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार के अंतर्गत कच्चे माल की डीएपी पर बढ़ोतरी की गई है केंद्र सरकार द्वारा डीएपी खाद को उचित दाम पर किसानों को देकर एक राहत दी है जिसके द्वारा किसान ज्यादा कीमत पर खाद ना लेकर उचित दाम को लेकर

Read more : Wheat support price : समर्थन मूल्य पर सोमवार से शुरू होगी गेंहू की खरीदी देखे जानकारी

फसलों को एक अच्छी फसल के दौरान खाद देकर हरी-भरी लहलहाती फसल प्रदान करेगा जिसके द्वारा किसानों को किसी भी प्रकार का घाटा सहन नहीं करना होगा (Fertilizer Price 2023) फसल अच्छी होगी तो दाम भी अच्छा होगा दाम अच्छा होगा तो किसानों की साल भर की आय में उचित दाम पर फसल को बेचने हेतु किसान जो साल भर मेहनत करता है

उसे हर तरीके से लाभ प्राप्त हो डीएपी और यूरिया के दाम पर आईएफएससी जो देश की सबसे बड़ी कंपनी है वह वर्ष 2022 के अंतर्गत डीएपी तथा यूरिया में कोई बदलाव नजर नहीं आया अब सभी किसानों के लिए खुशखबरी से भरी बात होगी की किसान खुशी खुशी अब डीएपी तथा यूरिया अपने अच्छे दाम पर खरीद पाएंगे

डीएपी यूरिया के इस साल (Fertilizer New Rate 2023) के नए रेट हुए जारी

Read more : Ladali Bahna Yojana के लिए ना हो परेशान , सरकार के द्वारा लगाए जाएंगे शिविर , दलालों से रहे सतर्क!

अब किसानों को इतने दाम में मिलेगी एक बोरी यूरिया कहा बहुत उपयोगी यूरिया खाद होता है जो मिट्टी के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी माना गया है यूरिया खाद से ऐसे कीटनाशक तथा फसल को बढ़ोतरी प्रदान करता है जो नाइट्रोजन से भरा होता है नाइट्रोजन की मात्रा इस पर कूट कूट कर भरा होता है जो फसल को उपजाऊ बनाने में मददगार होता है तथा इससे फसल पककर एक परिपूर्ण रूप प्रदान करती है

Fertilizer Price 2023 यूरिया एक ऐसा नाइट्रोजन युक्त माना गया है जो फसलों को उगाने से लेकर परिपक्व अवस्था में विकास करता है आज का समय कृषि को आगे बढ़ाने हेतु यूरिया के बिना पॉसिबल ही नहीं है इसी महंगाई को लेकर किसान भाई अपने खेत पर यूरिया खाद कम या ना के बराबर इस्तेमाल हैं

यही कारण है कि फसल उपजाऊ नहीं बन पाती फसलों में पीलापन का होना या किसी कीटनाशक के लगने से फसल को वह ग्रोथ नहीं मिल पाती फसल के उत्पादन में भारी वृद्धि का सामना किसानों को करना पड़ता है और किसानों का फसल को लेकर भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ता है

सरकार द्वारा खाद पर उचित दाम देने की घोषणा की है (Fertilizer New Rate 2023)

किसानों को किसी भी प्रकार की उलझन ओं का सामना नहीं करना पड़ेगा सरकार द्वारा सब्सिडी का बंदोबस्त किया गया जिसके चलते खाद के उचित रेट पर देने की घोषणा की है (DAP Latest Price) सरकार द्वारा डीएपी के रेट1350 रुपए कर दिए गए हैं इसके यूरिया खाद की बोरी की बात की जाए तो इसके 1 बोरीकी कीमत 276,12 रुपए की एक बोरी यूरिया खाद बेची जा रही है

Read more : Shivraj Singh Chouhan : 27 मार्च को सीएम शिवराज खातों में अंतरित करेंगे 400 करोड़ की अनुदान सहायता राशि, ये होंगे लाभान्वित

अगर मार्केट की बात करें तो कई प्रकार के अलग-अलग रूप में रेट देखने को मिल रहे है लेकिन आप रेट का सही समय मैं पता करते हुए खरीद ले ताकि आपको ज्यादा आगे परेशान होने की जरूरत ना पड़े यह खाद आपको उचित दाम पर मिल इस ओर इस कम दाम के चलते बिना परेशान हुए उठा सकते हैं और आपका खर्चा भी कम लगेगा

डीएपी यूरिया नए भाव हुए जारी (DAP Latest Price)

अब किसानों की इतने रुपए में मिलेगी एक बोरी किसानों को अब नहीं होना पड़ेगा परेशान किसानों को लेकर काफी वर्षों से गांव में कई परेशानी को लेकर हलचल है (Fertilizer New Rate 2023)जो हर वर्ष किसी न किसी वजह से किसानों को कृषि में भारी नुकसान उठाना पड़ता है या तो सूखा पड़ने को लेकर या भारी वर्षा को लेकर यह यूरिया खाद के रेट में बढ़ोतरी को लेकर किसान कहीं ना कहीं साल भर कृषि के क्षेत्र में मार खा हि जाता है

मार्केट पर भी उचित दामों के ना मिलने से और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि किसानों के खेती को लेकर भारी दामों के गिरने से साल भर का बजट हिल जाता है और किसान भाइयों के साथ साल भर का दौर ऐसे ही चलता रहता है पिछले वर्षों से उचित दाम किसान तक नहीं पहुंच पाया इससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था

Read more : PM Kisan 14th Kist Kab Aayegi : किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी इस दिन आ सकते है किसानो के सम्मान निधि के 4000 रुपए

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा किसानों को उचित रेट (Fertilizer Price 2023) पर खाद का दाम दिया जाएगा केंद्र सरकार द्वारा यूरिया खाद के दाम पर निर्देश दिए गए है इससे किसान उचित दाम पर सरकारी मूल्य पर खरीद सकते हैं तथा किसान भाइयों को आगे की समस्या को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और वे अच्छी तरह से फसलों को लेकर एक अच्छा दाम प्राप्त कर पाएंगे

Leave a Comment