चना भाव भविष्य 2023 : बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसल हुई प्रभावित चना का भाव बड़ेगा देखे तेजी मंदी रिपोर्ट ।

Spread the love

 चना भाव भविष्य 2023 : चना चालू सप्ताह के अंतराल राजस्थान मध्य प्रदेश में बरसात होने से देसी चने की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है इस वजह से उत्पादकता में भारी कमी के आसार बन गए हैं 1 सप्ताह से मौसम खराब का असर मध्यप्रदेश में खड़ी फसल की उत्पादकता पर पड़ गया है तथा भी बिजाई कम हुई है राजस्थान में फसल बोई गई बढ़िया है लेकिन बिजाई क्षेत्र में बहुत कमी हुई है महाराष्ट्र में देसी चने की बिजाई क्षेत्र का काबुली चने की बिजाई अधिक किसानों ने किया है इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के चरणों में लाभ दिखाई दे रहा है

Read more : Shivraj Singh Chouhan : 27 मार्च को सीएम शिवराज खातों में अंतरित करेंगे 400 करोड़ की अनुदान सहायता राशि, ये होंगे लाभान्वित

काबुली चना आवक महाराष्ट्र मध्य प्रदेश कर्नाटक सभी मंडियों में कम हो रही है महाराष्ट्र सहित indore-bhopal लाइन में भी 2 दिनों से आवक बढ़ गई है इसे देखते हुए वर्तमान में अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं है हालांकि पिछले चार-पांच दिनों के अंतराल बाजार मौसम खराब होने से रोक रोक कर बाजार मजबूत हो गया था

Read more : PM Kisan 14th Kist Kab Aayegi : किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी इस दिन आ सकते है किसानो के सम्मान निधि के 4000 रुपए
लेकिन बड़े भाव पर ग्राहक की का समर्थन नहीं मिल रहा है जिस कारण बाजार फिर घट गया है अभी एक सवा महीने से शादी नहीं होने वाली है जिससे खपत घट जाएगी अतः ऊंचे भाव में व्यापार कम रहेगा बीच-बीच में मौसम खराब की आड़ से सटोरिया मजबूत भी करते रहेंगे लेकिन बिक्री के हिसाब से व्यापार करना चाहिए व्यापार अपना विवेक से करें धन्यवाद आपकी हमसे मेहरबानी

Leave a Comment